खाली पेट केला खाने से सेहत को होते हैं ये 4 नुकसान, जानिए खाली पेट केला खाने का सही तरीका

खाली पेट केला खाने से सेहत को होते हैं ये 4 नुकसान, जानिए खाली पेट केला खाने का सही तरीका

पेट में ऐंठन और गैस की समस्या

केला फाइबर से भरपूर होता है। अगर आप खाली पेट जरूरत से ज्यादा फाइबर का सेवन करते हैं, तो इससे सेवन पेट फूलने, पेट में ऐंठन और गैस की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में खाली पेट केले का सेवन अधिक ना करें।

मिनरल अवशोषण में बाधा

फाइबर का अधिक सेवन शरीर में कैल्शियम, जिंक, आयरन और मैग्नीशियम जैसे अहम मिनरल के अवशोषण को बाधित करने का काम कर सकता है। इसलिए खाली पेट अधिक केले का सेवन ना करें। इससे आपके शरीर में अन्य मिनरल्स की कमी हो सकती है।

आंख में खुजली और नाक बंद की समस्या

जिन लोगों को केले से एलर्जी है, वे केले का सेवन न करें, क्योंकि केला लेटेक्स एलर्जी का कारण बन सकता है, जिससे आंखों में खुजली और बंद नाक जैसी समस्या हो सकती है।

दिल की धड़कन अनियमित होना

केले में पोटेशियम की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है, वहीं,  अधिक मात्रा में पोटेशियन के सेवन से हाइपरकलेमिया (Hyperkalemia) हो सकता है, जिससे दिल की धड़कन का अनियमित होना, मांसपेशियों में कमजोरी और लकवे (paralysis) का जोखिम बढ़ सकता है।

खाली पेट केला खाने का तरीका

खाली पेट केला खाने के फायदे आप जान चुके हैं, लेकिन अब ये जानना जरूरी है कि ज्यादा फायदा लेने के लिए खाली पेट केला खाने का तरीका क्या है। आईये जानते हैं केला खाने का सही तरीका-

दूध केला: खाली पेट केला खाने के फायदे के लिए दूध केला उत्तम हो सकता है। सुबह नाश्ते में एक गिलास दूध के साथ दो मध्यम आकार के केले खा सकते हैं। कोशिश करें कि इसके साथ कोई अन्य फल भी खाएं ताकि शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिल सकें।

दही केला: सुबह केला खाने के फायदे और भी बढ़ सकते हैं, अगर केले के साथ दही को शामिल किया जाए। खाली पेट केला खाने के लाभ के लिए एक बाउल या कटोरी दही में दो केले डालकर खा सकते हैं। हालांकि, दही केला दोपहर में भी खाया जा सकता है।

बनाना शेक: सुबह-सुबह केला खाने के फायदे हासिल करने के लिए बनाना शेक के रूप में केले का सेवन किया जा सकता है। इसके लिए एक गिलास दूध में दो केले डालकर मिक्सी में बनाना शेक बनाया जा सकता है। कोशिश करें कि बनाना शेक में कुछ ड्राई फ्रूट्स भी डालें।