प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए OPPO Reno5 Pro 5G है एक बेस्ट फोन, कई इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स के साथ देता है शानदार एक्सपीरियंस

वैसे तो यह स्मार्टफोन हर मामले में बेस्ट है लेकिन इसका कैमरा इतना शानदार है कि आप खुद को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए रोक नहीं सकते। इससे आपको प्रोफेशनल वीडियोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए फोन की सभी खासियतों के बारे में बात करते हैं।

प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए OPPO Reno5 Pro 5G है एक बेस्ट फोन, कई इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स के साथ देता है शानदार एक्सपीरियंस

स्मार्टफोन की बढ़ती तकनीक ने यूजर्स को भी स्मार्ट बना दिया है। अब यूजर्स जब भी फोन खरीदते हैं,  तो वह कई फीचर्स पर ध्यान देते हैं। उनके लिए फोन का कैमरा और प्रोसेसर महत्वपूर्ण है, लेकिन साथ ही बैटरी, चार्जर, डिजाइन और डिस्प्ले भी एक अहम भूमिका निभाते हैं। वैसे मार्केट में बहुत ही कम ब्रांड हैं, जो सभी बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ यूजर्स को एक प्रीमियम स्मार्टफोन दें। OPPO की हमेशा कोशिश रही है कि वह अपने यूजर्स को ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस दे। OPPO Reno5 Pro 5G उसी एक कोशिश का ही नतीजा है। वैसे तो यह स्मार्टफोन हर मामले में बेस्ट है, लेकिन इसका कैमरा इतना शानदार है कि आप खुद को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए रोक नहीं सकते। इससे आपको प्रोफेशनल वीडियोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए फोन की सभी खासियतों के बारे में बात करते हैं।

प्रोफेशनल कैमरा सेटअप देगा आपको जानदार एक्सपीरियंस

एक यूजर जब भी स्मार्टफोन खरीदता है तो उसे सबसे ज्यादा कैमरा सेटअप और उसके नये फीचर्स प्रभावित करते हैं। क्योंकि उसे पता है कि स्मार्टफोन के कैमरा से ही वो अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकता है। यूजर्स की इसी सोच को ध्यान में रखते हुए OPPO ने Reno5 Pro 5G के कैमरे पर डिटेल के साथ काम किया है। यह स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें f/1.7 लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 लेंस के साथ 8MP का वाइड एंगल कैमरा, f/2.4 लेंस के साथ 2MP का मैक्रो शूटर, f/2.4 लेंस के साथ 2MP का पोर्ट्रेट शूटर दिया गया है। इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कैमरा की एडवांस लाइट प्रोसेसिंग, कलर प्रोसेसिंग और पोस्ट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी की वजह से आप हर चीज की डिटेल्स आसानी से कैप्चर कर सकते है।

सबसे पहले वीडियोग्राफी की बात करते हैं। हम कह सकते हैं कि आज स्मार्टफोन में अच्छे फीचर्स और सॉफ्टवेयर की वजह से फोटोग्राफी करने का एक्सपीरियंस काफी शानदार हो गया है। लेकिन वीडियोग्राफी में यूजर्स को बेस्ट फीचर्स और बेस्ट क्वालिटी की तलाश हमेशा रही है। OPPO Reno5 Pro 5G ने यह तलाश भी खत्म कर दी है। यह स्मार्टफोन वीडियोग्राफी के लिए एक जबर्दस्त फोन है। इसके कैमरे में कई सारे इंडस्ट्री-फर्स्ट  फीचर्स हैं जो क्लैरिटी, ब्राइटनेस और क्रिएटिविटी के साथ वीडियो को शूट करने में मदद करते हैं। 

लाइव HDR और अल्ट्रा नाइट वीडियो फीचर 

लाइट कैसी भी हो इसका कैमरा बेहतर रिजल्ट देता है। यह ऐसा इसलिए कर पाता है, क्योंकि इसमें इंडस्ट्री-फर्स्ट  फुल डायमेंशन वीडियो  (FDF) पोर्ट्रेट वीडियो सिस्टम  के जरिये OPPO ने पहली बार  AI हाईलाइट वीडियो फीचर भारत में प्रस्तुत किया है । AI हाईलाइट वीडियो फीचर  के दो मुख्य भाग है  लाइव HDR और अल्ट्रा नाइट वीडियो फीचर। अगर आप किसी भी लाइटनिंग कंडीशन में क्लियर और डिटेल्स के साथ वीडियो लेना चाहते हैं तो आपको इन फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। 

इंडस्ट्री लीडिंग दावों के मुताबिक AI हाइलाइट वीडियो शूट करते समय HDR लाइटनिंग कंडीशन को मैनेज करके सब्जेक्ट और बैकग्राउंड को बहुत ही अच्छे से दिखाता है। मतलब आपके बैकग्राउंड में सूरज की रोशनी होगी तो यह फीचर बैकग्राउंड के ओवर एक्सपोज के बिना क्लियर और ब्राइट वीडियो देगा। इसका अल्ट्रा नाइट वीडियो फीचर भी काफी अच्छा है। यह कम लाइट को बहुत ही अच्छे से मैनेज करता है और क्लियर वीडियो देता है। अच्छे कलर के साथ इसका मल्टीपल लाइट सोर्स पोर्ट्रेट वीडियो को शूट करते समय ब्राइटनेस को और बढ़ा देता है। 

डुअल-व्यू वीडियो

OPPO Reno5 Pro 5G में डुअल-व्यू वीडियो फीचर फ्रंट और रियर कैमरे दोनों के लिए है। इसकी मदद से यूजर्स फ्रंट एवम रियर कैमरे पर एक साथ वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। डुअल-व्यू वीडियो तीन अलग-अलग स्प्लिट-स्क्रीन लेआउट को सपोर्ट करता है- स्प्लिट, राउंड और रेक्टेंगल। यह बहुत ही अनोखा फीचर है। इसे आप तब इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपको एक स्क्रीन पर एक साथ क्लोज और लॉन्ग वीडियो शूट करना हो। मान लीजिए आप पार्क में खड़े हैं और आप अपने बच्चे का वीडियो बनाना चाहते हैं और साथ ही साथ उसी समय अपना भी वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो आप इस फोन का डुअल-व्यू वीडियो मोड इस्तेमाल कीजिए। आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। 

AI कलर पोर्ट्रेट और मोनोक्रोम वीडियो फीचर 

OPPO Reno5 Pro 5G में वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए AI कलर पोर्ट्रेट और मोनोक्रोम वीडियो फीचर भी दिया गया है। वीडियो में इस तरह का फीचर्स बहुत ही कम देखने को मिलता है। AI कलर पोर्ट्रेट की मदद से आप पोर्ट्रेट को नेचुरल और बैकग्राउंड को ब्लैक एंड व्हाइट कलर दे सकते हैं। यह फीचर रियर और फ्रंट कैमरा तथा वीडियो और फोटो दोनों को सपोर्ट करता है। बात करे मोनोक्रोम वीडियो फीचर की तो यह फीचर तीन अलग-अलग वीडियो फिल्टर की सुविधा देता है। मोनोक्रोम वीडियो रियर में दिया गया है और रियल-टाइम प्रिव्यू को सपोर्ट करता है।

अल्ट्रा स्टेडी वीडियो 3.0 और 960fps स्मार्ट स्लो-मोशन

OPPO Reno5 Pro में अल्ट्रा स्टेडी वीडियो 3.0 दिया गया है। इस तकनीक की मदद से आप स्टेबल और हाई क्वालिटी वाले वीडियो बना सकते हैं। इसमें मल्टीपल स्टेबलाइजेशन मोड दिया गया है जैसे - सेल्फी कैमरा के लिए फ्रंट स्टेडी वीडियो मोड, मेन कैमरा के लिए अल्ट्रा स्टेडी वीडियो मोड और अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा के लिए अल्ट्रा स्टेडी वीडियो प्रो मोड। फ्रंट अल्ट्रा स्टेडी वीडियो और AI हाइलाइट वीडियो का इस्तेमाल एक साथ क्लियर और स्टेबल पोर्ट्रेट के लिए किया जा सकता है। अगर आप स्लो-मोशन में वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो आप इस स्मार्टफोन की मदद से 960fps स्मार्ट स्लो-मोशन वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा आप 240fps पर फ्रंट कैमरा से भी स्लो-मोशन वीडियो बना सकते हैं। स्मार्टफोन का 4-फोल्ड फ्रेम इंटरपोलेशन एल्गोरिदम चलती हुई वस्तुओं को डिटेक्ट करके अपने आप रिकॉर्ड कर सकता है। यह एपिक और फिल्म जैसे शॉट्स के लिए काफी अच्छा फीचर है। 

इसके अलावा वीडियो को एडिट करने के लिए OPPO Reno5 Pro स्मार्ट वीडियो एडिटर SOLOOP के साथ आता है। इस वीडियो एडिटर में कई शानदार फीचर्स हैं, जो ट्रेंडिंग पोर्ट्रेट वीडियो बनाने में बहुत ही मदद करते हैं। 

प्रोफेशनल फोटोग्राफी का भी लें मजा

OPPO Reno5 Pro न केवल वीडियोग्राफी बल्कि प्रोफेशनल फोटोग्राफी में भी काफी मदद करता है। इससे ली गई तस्वीरें काफी क्लियर, क्रिस्प और डिटेल्स के साथ आती हैं। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में इमेज-क्लियर इंजन (ICE) को एम्बेड किया गया है, ताकि क्विक स्नैपशॉट लेने की क्षमता को ऑप्टिमाइज किया जा सके। इसकी मदद से आप कभी भी और कहीं भी क्लियर और डिटेल्स के साथ फोटो ले सकते हैं। खास बात यह है कि इससे आप मूविंग सब्जेक्ट जैसे खेलता हुआ बच्चा, दौड़ते हुए जानवर, मूविंग गाड़ी आदि की तस्वीरें ले सकते हैं।