रिकॉर्ड: 608 अरब डॉलर के पार पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, जानें खजाने में कितना है Gold

Forex in India: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 25 जून, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 608.999 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

रिकॉर्ड: 608 अरब डॉलर के पार पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, जानें खजाने में कितना है Gold

मुंबई. देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves)  25 जून, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 5.066 अरब डॉलर बढ़कर 608.999 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (Reserve Bank of India) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

आरबीआई के आंकड़े के मुताबिक 18 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.418 अरब डॉलर की कमी के साथ 603.933 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले 11 जून, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.074 अरब डॉलर बढ़कर 608.081 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

एफसीए के बढ़ने की वजह विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़े के मुताबिक 25 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में हुई बढ़ोतरी है जो समग्र भंडार का एक प्रमुख घटक है. इस दौरान एफसीए 4.7 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 566.24 अरब डॉलर हो गई. डॉलर के लिहाज से बतायी जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.


देश के स्वर्ण भंडार में आई तेजी
आंकड़े के मुताबिक इस दौरान सोने का भंडार 36.5 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 36.296 अरब डॉलर हो गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास मौजूद एसडीआर यानी विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) में 1.498 अरब डॉलर पर कोई बदलाव नहीं हुआ. रिजर्व बैंक ने बताया कि रिपोर्टिंग वीक के दौरान आईएमएफ के पास मौजूद भारत के भंडार में मामूली वृद्धि हुई. यह 10 लाख डॉलर बढ़कर 4.965 अरब डॉलर हो गया.