रेमडेसिवीर की कालाबजारी करने वालों पर भड़के आर. माधवन, बोले- 'हमारे बीच राक्षस भी हैं'

रेमडेसिवीर की कालाबजारी करने वालों पर भड़के आर. माधवन, बोले- 'हमारे बीच राक्षस भी हैं'

आर माधवन

देश के कई राज्य कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हैं और इसे हराने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। संकट के इस वक्त में जहां एक तरफ मरीजों की जान बचाने के लिए दवाइयों और ऑक्सीजन के लिए लोग भटक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इन दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर अभिनेता आर. माधवन ने गुस्सा जाहिर किया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई है।

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में बेड, रेमडेसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर भी लोग मदद मांग रहे हैं। ऐसे में ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कालाबाजारी भी खूब हो रही है और उन्हें महंगे दामों में बेचा जा रहा है। तो वहीं आर. माधवन ने ऐसे लोगों से बचने की गुहार लगाई है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'फ्रॉड एलर्ट, लोग सचेत रहें। मिस्टर अजय अग्रवाल तीन हजार रुपये में रेमडेसिवीर दवा बेच रहे हैं। यह आपसे आईएमपीएस के जरिए पैसे एडवांस में मांगेंगे ताकि वह पैन इंडिया के जरिए तीन घंटे में आप तक डिलीवर हो जाए और फिर बाद में वह फोन नहीं उठाएंगे। ऐसे जालसाजों से सावधान रहे। यह आदमी फ्रॉड है। मुझे भी यह प्राप्त हुआ। कृपया ध्यान रखें। हमारे बीच ऐसे राक्षस भी हैं।'

हाल ही में आर. माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में माधवन की पत्नी गरीब बच्चों को पढ़ा रही हैं। माधवन की पत्नी घर पर ही है और वो वीडियो के जरिए बच्चों को पढ़ाती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए माधवन ने लिखा, 'जब आपकी पत्नी आपको छोटा महसूस कराए।'  

वर्क फ्रंट की बात करें तो माधवन की अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफैक्ट' का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था। ये फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' एक बायोपिक है जो एक साइंटिस्ट पर आधारित है। इस फिल्म में माधवन साइंटिनस्ट नंबी नारायणन का किरदार निभा रहे हैं।