लालू यादव से मिले राज्‍यसभा सदस्‍य प्रेमचंद गुप्ता- फैसल अली, बिहार की राजनीति पर चर्चा

चारा घोटाला के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से राज्‍यसभा सदस्‍य प्रेमचंद गुप्‍ता और आरजेडी नेता सैयद फैसल अली मिलने पहुंचे हैं। रांची के रिम्‍स में इलाजरत लालू से मिलकर इन नेताओं ने उनकी तबीयत का हाल जाना।

लालू यादव से मिले राज्‍यसभा सदस्‍य प्रेमचंद गुप्ता- फैसल अली, बिहार की राजनीति पर चर्चा

चारा घोटाला के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से राज्‍यसभा सदस्‍य प्रेमचंद गुप्‍ता और आरजेडी नेता सैयद फैसल अली मिलने पहुंचे हैं। रांची के रिम्‍स में इलाजरत लालू से मिलकर इन नेताओं ने उनकी तबीयत का हाल जाना और बिहार की राजनीति पर चर्चा की। राजद सुप्रीमो से आज मुलाकात का दिन है। शनिवार को बिहार- झारखंड के नेता-मंत्री पेइंग वार्ड में उनसे मुलाकात करने पहुंचते हैं।

शनिवार दोपहर 12 बजे शिवहर के राजद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे सैयद फैसल अली उनसे मुलाकात करने रिम्स पहुंचे। राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता भी लालू से मिलने पहुंचे हैं। लालू की सुरक्षा में लगे पुलिस बल द्वारा गहनता से जांच के बाद उन्हें वार्ड के अंदर जाने दिया गया। बताते चलें कि फैसल अली तीन सप्ताह पूर्व भी लालू प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे थे। उस दिन भी करीब तीन घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई थी।

बताते चले कि कोरोना के बढ़ते मामले के  बीच लालू प्रसाद को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया था, इस मामले में बीते दिनों हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में जेल प्रशासन और एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि किन परिस्थितियों में उन्हें बंगले में शिफ्ट किया गया था। कोर्ट ने इसपर घोर आपत्ति जताते हुए टिप्पणी भी की थी। रिम्स प्रबंधन से भी जवाब मांगा गया है।