रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, फेसबुक व ट्विटर पर रिजर्वेशन की जानकारी दे रहा पूर्व-मध्य रेलवे
पूर्व-मध्य रेलवे अपने फेसबुक व ट्विटर पेज पर सीटों व रिजर्वेशन की स्थिति की जानकारी दे रहा है। रेलवे सोशल साइट्स पर नई ट्रेनों की जानकारी भी दे रहा है। रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान रद ट्रेनों के रिफंड के लिए भी अवधि का विस्तार कर दिया है।
पटना: रेल यात्रियों के लिए यह काम की खबर है। यात्रियों को ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति की जानकारी देने के लिए पूर्व मध्य रेलवे सोशल साइट्स का सहारा ले रहा है। वह अपने क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता की स्थिति की जानकारी ट्विटर तथा फेसबुक पेज पर दे रहा है। पूर्व-मध्य रेलवे ने कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के काल में ट्रेनों के परिचालन के स्थगित होने की घोषणा के पहले टिकट बुक करा चुके यात्रियों को रिफंड की सुविधा की अवधि में 31 मार्च तक का विस्तार भी कर दिया है।
सोशल साइट्स पर दी जा रही ट्रेनों में सीटों की जानकारी
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रेनों में रिजर्वेशन सीटों की जानकारी ट्विटर तथा फेसबुक पेज पर देना शुरू कर चुका है। इसे देखने के लिए यात्रियों को पूर्व-मध्य रेल के ट्विटर या फेसबुक पेज को फॉलो करना होगा। इसके बाद वे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। फेसबुक व ट्विटर पेज पर यात्रियों को एक साथ कई ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता की जानकारी मिल रही है। इनपर नई ट्रेनों की जानकारी भी दी जा रही है। सोशल साइट्स पर पूर्व मध्य रेल के हजारों फॉलोअर इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं
अब 31 मार्च तक लिए जा सकते लॉकडाउन में बंद ट्रेनों के रिफ
इस बीच पूर्व मध्य रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान बंद किए गए ट्रेनों के लिए पहले ही 21 मार्च से 31 जुलाई 2020 तक की अवधि के लिए जारी रिजर्व टिकट के रिफंड की अवधि में 31 मार्च तक का विस्तार कर दिया है। पहले रिफंड की समय-सीमा 31 दिसंबर तक थी। पीआरएस काउंटर द्वारा जारी किए गए रिजर्वेशन टिकट को 139 नंबर के माध्यम से या आइआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर भी रद कराया जा सकता है।