यूपी में 815 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 5.70 लाख से अधिक डिस्चार्ज

यूपी में 815 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 5.70 लाख से अधिक डिस्चार्ज

यूपी में बृहस्पतिवार को 815 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल 11787 एक्टिव मरीज हैं। अब तक कुल 570605 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं कुल 8452 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक्टिव मरीजों में से 4702 होम आइसोलेशन में हैं। 1068 मरीज निजी अस्पतालों में हैं। अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। बुधवार को प्रदेश में 147401 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक 24887930 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कोविड-19 सहित कई बीमारियों से हो रहा बचाव
उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी के इलाज की कोई दवा नहीं है। वैक्सीन से बीमारी को होने से रोका जा सकता है। क्योंकि वैक्सीन लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनती हैं जिससे संक्रमण नहीं होता है। लेकिन संक्रमण हो गया तो उसे दूर करने के लिए दवा चाहिए होती है। इसलिए अभी भी सावधान रहना जरूरी है। प्रदेश में संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। संक्रमण से सतर्क रहकर बचाव करना ही सबसे अच्छा उपचार है। कोरोना से बचाव के लिए नाक और मुंह पर मास्क पहनना, हाथों को बार-बार धोने के जो तरीके अपनाए जाते हैं उसे कई और बीमारियों से भी बचाव होता है। कोरोना की तरह ही स्वाइन फ्लू से बचाव का भी यही तरीका। टीबी और डायरिया से भी इन्हीं बचाव के तरीजों से बचा जा सकता है। कोविड से बचाव के साथ कई अन्य बीमारियों से भी बचाव होता है।