2020 ने बनाया वैश्विक तापमान का रिकार्ड, नासा ने दी जानकारी

वैश्विक मौसम समूहों ने गुरुवार को बताया कि पृथ्वी के बढ़ते तापमान ने वर्ष 2020 में गर्म तापमान के स्तर का रिकार्ड बनाया है या पिछले रिकार्ड के नजदीक पहुंचा है। नासा और कुछ अन्य समूहों ने कहा कि वर्ष 2020 ने सबसे गर्म साल का रिकार्ड बना लिया है।

2020 ने बनाया वैश्विक तापमान का रिकार्ड, नासा ने दी जानकारी

वैश्विक मौसम समूहों ने गुरुवार को बताया कि पृथ्वी के बढ़ते तापमान ने वर्ष 2020 में गर्म तापमान के स्तर का रिकार्ड बनाया है या पिछले रिकार्ड के नजदीक पहुंचा है।नासा और कुछ अन्य समूहों ने कहा कि वर्ष 2020 ने सबसे गर्म साल का रिकार्ड बना लिया है या उसने 2016 की बराबरी कर ली है। जबकि नेशनल ओशियानिक एटमोस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन समेत ज्यादातर एजेंसियों का कहना है कि पिछला साल दूसरे या तीसरे स्थान पर रहा है।

विभिन्न एजेंसियों की इस रैकिंग में अंतर इस कारण है कि वैज्ञानिक आर्कटिक में आंकड़ों के अंतर को कैसे देखते हैं। पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में जलवायु विज्ञानी माइकल मैन ने कहा कि अगर हम कार्बन प्रदूषण उत्पन्न करना जारी रखेंगे तो हमें ग्रह की गरमी बढ़ने की अपेक्षा करनी चाहिए और यही हम देख भी रहे हैं।