प्रतीक बब्बर से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड सितारे जिन्होंने अपने शरीर पर बनवाएं हैं खास टैटू
प्रतीक बब्बर ने बेहद इमोशनल वजह से अपने सीने पर टैटू बनवाया है। इसी तरह और भी सितारे हैं, जिन्होंने अपना प्यार जाहिर करते हुए टैटू बनवाए हैं।
प्रतीक बब्बर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके चेस्ट पोर्शन पर उनकी मां का नाम लिखा देखा जा सकता है। इस जेस्चर के जरिए ऐक्टर ने एक बार फिर जाहिर किया कि वह अपनी मां की कमी को कितना महसूस करते हैं और यादों के जरिए ही उन्हें अपने करीब पाते हैं। अपनी मां के नाम को दिल के और करीब लाने के लिए प्रतीक ने लेफ्ट चेस्ट पोर्शन पर अंग्रेजी में स्मिता और फिर उसके नीचे उनकी बर्थ डेट लिखवाई जिसके आगे उन्होंने एंडिंग डेट को जीरो छोड़ दिया। इसके जरिए शायद वह 'फॉरएवर' की ओर इशारा करना चाहते हैं।
सैफ का फेमस 'कैरीना' टैटू
वैसे प्रतीक के अलावा भी कई स्टार्स अपने लव्ड वन्स का नाम शरीर पर लिखवा चुके हैं। इनमें सबसे फेमस सैफ अली खान का टैटू रहा था। इस ऐक्टर ने करीना का नाम तभी अपने हाथ पर गुदवा लिया था, जब वे दोनों सिर्फ डेटिंग पीरियड में ही थे। ये एक बड़ा इशारा था कि सैफ अपनी लेडी लव को लेकर कितने ज्यादा सीरियस और कमिटिड थे।
बच्चों के नाम के टैटू
सिर्फ लवर ही नहीं बीटाउन में ऐसे ऐक्टर्स भी हैं, जिन्होंने अपने बच्चों के नामों को शरीर पर टैटू के रूप में बनवाया। अक्षय कुमार की पीठ पर जहां उनके बेटे आरव का नाम है, तो वहीं कुणाल खेमू ने लेफ्ट साइड के रिब्स पोर्शन पर अपनी बेटी इनाया के नाम का बेहद खूबसूरत टैटू बनवाया हुआ है। इसी तरह अर्जुन रामपाल, सुष्मिता सेन और इमरान खान ने भी अपने बच्चों के नाम के टैटू बनवाए हुए हैं।
प्रियंका का पिता की हैंड राइटिंग वाला टैटू
प्रियंका चोपड़ा के हाथ पर 'डैडीज लिटिल गर्ल' का टैटू है। ये एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए अदाकारा अपने पिता को हमेशा अपने करीब रखना चाहती है। ऐक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता के गुजरने से पहले उन्होंने उनकी ही हैंड राइटिंग में ये कोट लिखवाया था। उस टाइम उन्होंने बहाना किया था कि एक आर्ट पीस पर वह ये लिखवाना चाहती हैं, लेकिन असल में वह इसका टैटू बनवाना चाहती थीं और उन्होंने ऐसा किया भी।
वैसे अगर आप भी टैटू बनवाने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
डिजाइन और आर्टिस्ट सिलेक्शन
आप क्या बनवाने वाले हैं, इसे लेकर सोच-समझकर निर्णय लें। डिजाइन से लेकर उसका साइज, कलर और कहां बनवाना है इसे लेकर गंभीरता से सोचें। इसी तरह आर्टिस्ट और शॉप के सिलेक्शन को लेकर भी सावधान रहें। ये टैटू पर्मानेंट इंक से बनेगा, यानी ये जीवनभर आपके शरीर पर रहेगा, इसलिए इसे बनवाने से पहले अच्छी तरह से सब चीजों को कंसिडर करें।
टैटू बनवाने के बाद
एक बार आपने टैटू बनवा लिया, तो करीब एक सप्ताह तक आपको उस पोर्शन का खास ख्याल रखना होगा। वहां पर बार-बार मॉइस्चराइजर लगाते रहें और जब उस पर से डेड स्किन निकलने लगे तो उसे खींचकर न निकालें। टैटू के पोर्शन पर ज्यादा गर्म पानी और हार्श सोप के इस्तेमाल से बचें। नहाने से पहले टैटू पर क्रीम लगाएं ताकि पानी उस पर टिके ना।
इन जगहों पर जाने से बचें
टैटू बनवाने के बाद कुछ समय तक आपको ऐसी किसी भी जगह पर जाने से बचना चाहिए, जो स्किन को किसी तरह से इरिटेट कर सकता है। उदाहरण के लिए सॉना, हॉट टब, पूल्स, लेक, समुद्र जैसी जगहें। साथ ही में जितना हो सके टैटू पोर्शन को ज्यादा गर्मी और पसीने से भी बचाएं। इंक्ड होने के कारण उस पोर्शन की स्किन सेंसेटिव होती है, जिस वजह से आपका लापरवाही करना भारी पड़ सकता है।