BSNL ने लाॅन्च की Cinema Plus सर्विस, 129 रुपये में मिलेगा Zee5 और SonyLIV का फ्री एक्सेस
BSNL की सिनेगा प्लस सर्विस के तहत यूजर्स बेहद ही कम कीमत में एक साथ कई OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकेंगे। इस प्लान में यूजर्स को 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स और 8000 से ज्यादा फिल्में मिलेंगी।
सरकारी टेलीकाॅम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक बेहद ही खास सर्विस पेश की है। कंपनी इस बार ‘Cinema Plus Service’ लेकर आई है। इस सर्विस के तहत यूजर्स को कई OTT ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको केवल 129 रुपये का भुगतान करना होगा। इस सर्विस के लिए बीएसएनएल ने YuppTV के साथ साझेदारी की है। आइए जानते हैं सिनेमा प्लस सर्विस के बारे में डिटेल से.....
OnlyTech की रिपोर्ट के अनुसार BSNL ने YuppTV की साझेदारी के साथ सिनेमा प्लस सर्विस लाॅन्च की है। इस सर्विस में सब्सक्राइबर्स को SonyLIV Special, Voot Select, Yupp TV प्रीमियम और Zee5 प्रीमियम का एक्सेस मिलेगा। खास बात है कि Yupp टीवी सब्सक्रिप्शन की मदद से यूजर एक ही सब्सक्रिप्शन के तहत मल्टीपल OTT प्लेटफाॅर्म का लाभ उठा सकते हैं।
BSNL की Cinema Plus सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को शुरुआत में तीन महीने के लिए 129 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं तीन महीने बाद प्रतिमाह 199 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को मल्टीपल ओटीटी प्लेटफाॅर्म का एक्सेस और 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स मिलेंगे। इनमें म्यूजिक, मूवी, स्पोर्ट्स और किड्स कंटेंट भी शामिल है। साथ ही यूजर्स जी5 और वूट पर ओरिजनल शोज और लाइव टीवी चैनल्स देखने की सुविधा मिलेगी।
ऐसे मिलेगा BSNL Cinema Plus सर्विस का सब्सक्रिप्शन
BSNL सिनेमा प्लस का सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। जहां अपना टेलीकाॅम सर्किल सिलेक्ट करने के बाद वहां अपना नंबर, ईमेल आईडी और नाम डालना होगा। एक बार साइनअप करने के बाद यह सर्विस एंड्राइड, आईफोन, एंड्राइड टीवी और फायर टीवी पर उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं यूजर्स इस सर्विस को डेस्कटाॅप और लैपटाॅप के माध्यम से भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।