उत्तराखंड सुर-ताल संग्राम का ऑडिशन 22 को
नैनीताल। उत्तराखंड के लोक नृत्य एवं लोक संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित उत्तराखंड सुरताल संग्राम प्रतियोगिता के ऑडिशन 22 मई को होंगे। शैलेहाल में होने वाले ऑडिशन में चयनित प्रतिभागी दिल्ली में आयोजित मेघा प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान प्रदेश के लोक गायक रोहित उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुति देंगे।
तकनीकी व्यवस्था संयोजक अनिल घिल्डियाल ने बताया कि उत्तराखंड के संगीत निर्देशक राजेंद्र चौहान की पहल पर यह प्रतियोगिता चौथे साल में प्रवेश कर रही है। केआर म्यूजिक एंड इवेंट मैनेजमेंट के तत्वावधान में हो रही प्रतियोगिता में स्थानीय स्तर पर पर्वतीय सांस्कृतिक मंच भी सहयोग कर रहा है। श्री घिल्डियाल ने बताया कि 22 को नैनीताल के बाद 23 को अल्मोड़ा, 25 को पिथौरागढ़, 26 को थल, 27 को बागेश्वर एवं 6 जून तक गढ़वाल समेत प्रदेश के 13 स्थानों पर ऑडिशन किए जाने हैं, जिसके बाद जून के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में लोक गीत एवं लोक नृत्य की मुख्य प्रतियोगिता होगी, जिसके विजेताओं को पहले, दूसरे एवं तीसरे पुरस्कार के रूप में 51 हजार, 31 और 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। स्थानीय कार्यक्रम समन्वयक दिव्यंत साह होंगे, जबकि तकनीकी व्यवस्था संयोजक प्रताप चौधरी होंगे।