Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल बाजार में होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत

स्मार्टफोन को जल्द भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहले इस स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था। फीचर की बात करें तो यूजर्स को Reno5 Pro+ 5G में दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा।

Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल बाजार में होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने पिछले साल दिसंबर में Reno5 Pro+ 5G को चीन में पेश किया था। अब कंपनी इस डिवाइस को भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस ही बीच रेनो 5 प्रो प्लस 5G को ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम के डाटा बेस में स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं....

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन मॉडल नंबर CPH2207 के साथ ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक Reno5 Pro+ 5G की लॉन्चिंग तारीख, फीचर और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

Oppo Reno5 Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। 

ओप्पो ने अपने नए Reno5 Pro+ 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का सोनी IMX766 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP मोनो पोट्रेट लेंस मौजूद है। साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी 

Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनेस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।   

Oppo Reno5 Pro+ 5G की संभावित कीमत 

लीक्स की मानें तो Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों वेरिएंट की कीमत 40,000 से 50,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

आपको बता दें कि ओप्पो ने इस साल जुलाई में Oppo Reno 4 Pro को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 34,990 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश्ड रेट 90Hz है। इसके अलावा फोन 180 Hz टच स्पैलिंग रेट के साथ आता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92% है। फोन के बैक में मेटालिक फिनिश लुक दिया गया है, जबकि फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो फोन को प्रीमियम लुक उपलब्ध कराएगा।