चीन के हेबेइ में आए कोविड-19 के 90 मामले, नए मामलों में आ रही तेजी
2019 के अंत में चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस संक्रमण दो-तीन माह में ही महामारी बन गया। पूरी दुनिया इससे अब तक जूझ रही है। दुनिया के कई देशों में इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है।
उत्तर चीन के हेबेइ प्रांत (Hebei Province) में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के 90 मामले सामने आए। प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इन नए मामलों में 84 शिजियाझुआंग (Shijiazhuang) के हैं जो बगैर लक्षण वाले हैं। वहीं 6 मामले शिंगताइ (Xingtai) के हैं। .
गुरुवार को हेबेई के अस्पताल में 553 कोविड-19 संक्रमित मरीज भर्ती थे जिनका इलाज किया जा रहा है इनमें से दो मामले इपोर्टेड हैं। स्वास्थ्य आयोग ने बताया, '195 स्थानीय संक्रमित मामले बगैर लक्षण वाले हैं इनका इलाज किया जा रहा है। पिछले 10 माह के दौरान गुरुवार को चीन में सबसे अधिक संक्रमण के मामले आए हैं। इसका आधिकारिक आंकड़ा शुक्रवार को साझा किया गया। 14 जनवरी को 144 नए कोविड-19 मामले सामने आए। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने दी। इसके एक दिन पहले 138 मामले आए थे। बता दें कि 1 मार्च 2020 को कोविड-19 संक्रमण के 202 मामले रिपोर्ट किए गए थे।