Marriage Dates in 2021: कुंवारे ध्यान दें, जून-जुलाई में नहीं की शादी तो करना होगा लंबा इंतजार
Marriage Dates in 2021 Koderma News Jharkhand News पंडितों के अनुसार तीन जुलाई के बाद लोगों को विवाह के शुभ मुहूर्त के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस साल गर्मी के सीजन में कुल 34 शुभ मुहूर्त थे।
झुमरीतिलैया (कोडरमा), जासं। कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के साथ ही शादी समारोह अधिक होने की संभावना बढ़ गई है। इस महीने जून में 10 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में कोरोना के कहर और लॉकडाउन के कारण शादी समारोह की तारीख टालने वाले इस माह विवाह रचा सकते हैं। पंडित जीवकांत झा के मुताबिक 4, 5 व 6 जून को शुभ मुहुर्त था। अब 18, 19, 20, 26, 27, 28 एवं 30 जून को शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं। इस दिन शहनाइयां बजेंगी। इसके बाद विवाह का अगला शुभ मुहूर्त तीन जुलाई को है।
3 जुलाई के बाद करना होगा लंबा इंतजार
पंडितों के अनुसार तीन जुलाई के बाद लोगों को विवाह के शुभ मुहूर्त के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस साल गर्मी के सीजन में कुल 34 शुभ मुहूर्त थे। इनमें से अब जून और जुलाई में बस 11 मुहूर्त ही बचे हैं। तीन जुलाई के बाद चतुर्मास के कारण अब अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है। इसलिए नवंबर तक इंतजार करना होगा। नवंबर में देवउठनी एकादशी से ही शादी की शहनाई गूंजेगी। हालांकि, इन शुभ मुहूर्तों के अलावा अबूझ मुहूर्त में भी शुभ काम किए जाते हैं।
बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया और शारदीय नवरात्र के बाद दशहरा पर अबूझ मुहूर्त होते हैं। इस दिन लोग शादी जैसे मांगलिक कार्य कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सैकड़ों शादियां टालनी पड़ी है। मेहमानों की संख्या बेहद सीमित कर दिए जाने की वजह से भी लोगों ने शादियां टाल दीं है। साथ ही कई ऐसे भी लोग थे, जिन्हें शादियों के लिए दूसरे राज्यों में जाना था। आवागमन की समस्या के कारण उनकी शादी नहीं हो सकी।
बता दें कि 22 अप्रैल से झारखंड में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान शादी समारोह में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद इसमें और कड़ाई करते हुए अब मात्र 11 लोगों को शामिल होने की अनुमति है। इधर, 3 जून के बाद से झारखंड के 15 जिलों में थोड़ी छूट दी गई है। इसमें कोडरमा भी शामिल है। यहां सभी दुकानों के खुलने से बाजार में रौनक लौट आई है और लोग शादी-विवाह समेत अन्य कार्यों के लिए खरीदारी कर रहे हैं।