Whatsapp से चैटिंग के साथ ही कर सकेंगे सामान भी ऑर्डर, Reliance कर रही है तैयारी

Flipkart और Amazon जैसे कंपनियों का दबदबा खत्म करने के लिए रिलायंस तैयारी में जुट गई है। इसके लिए कंपनी Whatsapp के साथ मिलकर काम कर रही है और जल्द ही यूजर्स को चैटिंग के दौरान सामान ऑर्डर करने की भी सुविधा मिलेगी।

Whatsapp से चैटिंग के साथ ही कर सकेंगे सामान भी ऑर्डर, Reliance कर रही है तैयारी

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड अपने ई-काॅमर्स ऐप JioMart को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp से जोड़ने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की योजना है कि आने वाले 6 महीनों के भीतर यह काम पूरा हो जाएगा। इसके तहत यूजर्स को Whatsapp पर चैटिंग के दौरान सामान ऑर्डर करने की सुविधा मिलेगी। खास बात यह है कि सामान ऑर्डर करने के लिए यूजर्स को ऐप से बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी की यह प्लानिंग Amazon और Flipkart जैसे शाॅपिंग प्लेटफाॅर्म को टक्कर दे सकती है। 

Reliance  की स्ट्रेटजी

सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि JioMart अब देश के हर कोने में पहुंचने की तैयारी कर रही है इसके लिए कंपनी Whatsapp के साथ मिलकर काम करेगी। बल्कि Reliance और Whatsapp ने इस प्लानिंग पर काम करना शुरू भी कर दिया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यह प्लानिंग अगले 6 महीनों के भीतर शुरू हो जाएगी। जिसके बाद यूजर्स Whatsapp पर चैटिंग से बाहर निकले बिना ही वहां से सामान ऑर्डर कर सकेंगे। 

ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म को मिलेगी टक्कर

Reliance की इस पहल के बाद JioMart देश के कोने-कोने तक पहुंच जाएगी। इससे लोकप्रिय ऑनलाइन शाॅपिंग प्लेटफाॅर्म Amazon और Flipkart को टक्कर मिल सकती है और इनका दबदबा कम हो सकता है। Reliance की Whatsapp के साथ मिलकर काम करने की तैयारी से Whatsapp के लगभग 400 करोड़ यूजर्स तक रिलायंस की पहुंच होगी। ऐसे में अदंजा लगाया जा रहा है कि जब यूजर्स को चैटिंग में शाॅपिंग का विकल्प मिलेगा तो अन्य साइट्स की ओर उनका रूख कम हो जाएगा। 

बढ़ेगी JioMart की पहुंच

Reliance  ने पिछले साल मई 2020 में एक साथ 200 शहरों व कस्बों में JioMart को लाॅन्च किया था। जिसके बाद कंपनी ने अप्रेल 2020 में Whatsapp के साथ एक डील भी की थी। अप्रैल में Facebook ने रिलायंस के Jio में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी 5.7 अरब डाॅलर में खरीदी थी। वहीं अब कंपनी इसे व्हाट्सऐप में जोड़ने की तैयारी कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें और चैटिंग के दौरान बिना किसी परेशानी के सामान ऑर्डर कर सकेंगे।