Bath after cesarean delivery : सिजेरियन ऑपरेशन के बाद पहली बार नहाने की सोच रही हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान वरना बढ़ सकता है दर्द

सिजेरियन करवाने के बाद कुछ दिनों तक विशेष एहतियात बरतनी होती है। ऑपरेशन के बाद पहली बार नहाने में भी सावधानी बरतनी होती है और इस काम में डॉक्‍टर की सलाह लेनी भी जरूरी होती है।

Bath after cesarean delivery : सिजेरियन ऑपरेशन के बाद पहली बार नहाने की सोच रही हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान वरना बढ़ सकता है दर्द

महिलाएं इस बात को बखूबी समझ सकती हैं कि बच्चे को जन्म देने के लिए कितना कुछ सहना पड़ता है? उसे किस तरह की तकलीफों से गुजरना पड़ता है, खासकर सी-सेक्शन के बाद महिला की शारीरिक स्थिति और बिगड़ जाती है।

उसे पूरी तरह से रिकवर करने में कम से कम 6 माह का समय लगता है। सिजेरियन करवाने के बाद कई दिनों तक महिलाओं को न नहाने की सलाह दी जाती है। सी-सेक्‍शन के बाद डाॅक्टर भी लंबे समय तक नहाने के लिए मना करते हैं। इसलिए महिलाओं को यह जान लेना चाहिए कि सिजेरियन के बाद वह कब पहली बार नहा सकती हैं और इस मामले में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

​कब नहाना चाहिए?

महिलाएं सी-सेक्शन के लगभग तीन सप्ताह के बाद नहा सकती हैं। हालांकि, आप कब नहा सकती हैं, ये डॉक्‍टर टांके की स्थिति देखने के बाद ही बताती हैं। ऑपरेशन के बाद पांच से एक सप्‍ताह तक आपको अस्‍पताल में रूकना होता है, जिस दौरान नर्स रोज आपके शरीर की सफाई करती हैं। इसके एक हफ्ते के बाद आपको डॉक्‍टर के पास चेकअप के लिए जाना होता है।

टांके पूरे खुलने के बाद ही आप डॉक्‍टर की सलाह से नहा सकती हैं। इसमें सर्जरी के बाद 10 से 15 दिन का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें : जानिए डिलीवरी के बाद इन 5 चीजों को करने का सही समय

​न करें ये गलती

आईवीएफ एक्‍सपर्ट डाॅक्टर सुचि कालिया कहती हैं कि ऑपरेशन के बाद जिस हिस्से पर कट लगा है, वहां पर पानी नहीं डालना चाहिए और योनि पर भी पानी जाने से बचाएं। नहाने के लिए बाल्टी और डिब्‍बे का इस्‍तेमाल करें।

इन दिनों बाथिंग टब में बैठकर नहाने से बचें। यह रिकवर करने में रुकावट पैदा कर सकता है। नहाते वक्त काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है और यह ध्यान रखें कि टांके वाले हिस्से पर पानी जमा न हो। यदि इस पर पानी लग जाए, उसे अच्‍छी तरह से सुखा लें वरना इंफेक्‍शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें : आयुर्वेद के अनुसार डिलीवरी के बाद जापे में ऐसे करनी चाहिए मां की देखभाल

​सिजेरियन के बाद नहाते समय सावधान क्यों रहें?

सिजेरियन के बाद महिला को पूरी तरह से रिकवर होने में समय लगता है। इस दौरान शरीर में दर्द और घाव को भरने में भी काफी वक्त लगता है। इसके साथ ही ऑपरेशन में ब्‍लीडिंग भी काफी हो सकती है इसलिए डाॅक्टर इन दिनों नहाने से मना करते हैं।

नहाने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। विशेषज्ञ सिजेरियन के बाद महिलाओं को सिर्फ स्पंज या सूती कपड़े से शरीर को पोंछने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें : डिलीवरी के बाद पहले 24 घंटों में, मां और बच्‍चे की ऐसे की जाती है देखभाल

​इन बातों का रखें ध्यान

  • आपॅरेशन के बाद आपको इस तरह नहाना है कि पानी शरीर के किसी भी हिस्से में न रुके और टांके वाले हिस्‍से को जरूर सुखा लें। टांकों पर सीधे पानी डालने से बचें।
  • एंटीमाइक्रोबियल साबुन का ही उपयोग करें। इससे टांकों में इंफेक्‍शन का खतरा कम रहता है। कटे हिस्से में साबुन बिल्कुल न लगाएं।
  • नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। बहुत ठंडे या गर्म पानी से दूर रहें। ज्यादा ठंडा या ज्यादा गर्म पानी टांको के लिए सही नहीं है।
  • नहाते समय घाव पर किसी तरह का दबाव न बनाएं।
  • नहाने के बाद साफ तौलिए से शरीर को पोछें। घाव पर हल्के हाथों से तौलिए को रखें ताकि कपड़ा अपने आप पानी को सोख ले।

यह भी पढ़ें : सिजेरियन डिलीवरी के कितने साल बाद बनना चाहिए दोबारा मां

​कैसे करें देखभाल

डाॅक्टर ने टांके वाली जगह पर लगाने के लिए कोई मरहम या दवा दी होगी। नहाने के बाद उंगली की मदद से हल्के-हल्के उस क्रीम या मरहम को लगाएं।

अपनी मर्जी से किसी क्रीम या दवा का इस्‍तेमाल न करें। इससे टांके वाली जगह पर जलन पैदा हो सकती है।

सिजेरियन के बाद कम से कम 4 सप्ताह तक टब में न नहाएं। जैसा कि पहले भी बताया है कि टब में नहाने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। वैसे भी इन दिनों टांके वाली जगह की सफाई बहुत कम हो पाती है। ऐसे में यदि घाव में पानी जम गया तो परेशानी बढ़ सकती है।

यदि आपको ब्लीडिंग हो रही है, तो बाथटब में नहाना और भी नुकसानदायक है।