वाराणसी एयरपोर्ट पर वर्ष 2020 में एक करोड़ 77 लाख से अधिक का सोना हुआ बरामद

आकाश मार्ग से सोना तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वाराणसी में वर्ष 2020 में करीब एक करोड़ 77 लाख से अधिक तस्करी का सोना बरामद किया गया था। सोने की तस्करी करने वाले लोग हमेशा अलग अलग तरीके से सोने तस्करी करते हैं।

वाराणसी एयरपोर्ट पर वर्ष 2020 में एक करोड़ 77 लाख से अधिक का सोना हुआ बरामद

आकाश मार्ग से सोना तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2020 में करीब एक करोड़ 77 लाख से अधिक तस्करी का सोना बरामद किया गया था।

-28 दिसंबर को दुबई से वाराणसी आए दो यात्रियों के पास से 1.5 किलो सोना बरामद, कीमत 76 लाख।

- तीन मार्च को शारजाह से वाराणसी आए एक यात्री के लगेज में रखे चिप्स के पैकेट से 699.800 ग्राम सोना बरामद, कीमत 29.53 लाख।

-14 फरवरी बैंकाक से वाराणसी आए एक यात्री के शरीर से 253.900 ग्राम सोना बरामद, कीमत 10.41 लाख

-11 फरवरी को शारजाह से आए एक यात्री के शरीर से 648 ग्राम सोना बरामद, कीमत 26.24 लाख ।

-10 फरवरी को बैंकाक से आए दो यात्रियों के पास से 254.750 ग्राम सोना बरामद, कीमत 10.36 लाख।

-आठ फरवरी को बैंकाक से आए एक यात्री के पास से 344.390 ग्राम सोना बरामद, कीमत 13.94 लाख।

-चार फरवरी को बैंकाक से आए दो यात्रियों के पास से 281 ग्राम सोना बरामद, कीमत 11.44 लाख।

अलग-अलग तरीके से करते हैं तस्करी

सोने की तस्करी करने वाले लोग हमेशा अलग अलग तरीके से सोने तस्करी करते हैं। पूर्व में एयरपोर्ट पर कई घटनाएं ऐसी मिली जिसमें जननांग में सोने के बिस्किट व पेस्ट को मलाशय में छुपा लिये थे। वहीं कुछ घटनाएं ऐसी मिली जिसमें कपड़ों के अंदर सोने का पेस्ट या सोने का टुकड़ा रखकर कपड़े सिलवा दिए गए थे जिससे कि उसकी पहचान न हो सके। हालांकि कोरोना काल के बाद से यात्रियों के शरीर से सोना बरामद होने की कोई घटना सामने नहीं आई हैं।

20 लाख से कम का सोना होने पर छूट जाते हैं तस्कर

कस्टम के अधिकारियों का कहना है कि सोना तस्करी करने वाले के पास से यदि 20 लाख से अधिक रुपए का सोना बरामद होता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता है। 20 लाख से कम का सोना मिलने पर सोने को जब्त कर लिया जाता है और यात्री से पूछताछ करने के साथ ही कागजी कार्रवाई करते हुए उसे छोड़ दिया जाता है। यही कारण है कि तस्कर 20 लाख रुपये से कम का सोना लाते हैं। हालांकि कस्टम के अधिकारियों द्वारा पकड़े गए तस्कर के पासपोर्ट की फोटो कापी मुख्यालय भी भेजी जाती है। यात्री द्वारा बार-बार पकड़े जाने पर उसका पासपोर्ट भी निरस्त करवा दिया जाता है।