दुनिया में कोरोना वायरस से अबतक 8 करोड़ 79 लाख से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

दुनिया में प्रत्येक दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अबतक वैश्विक स्तर पर 8 करोड़ 79 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में चुके हैं। अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर संक्रमित देश बना हुआ है। जानें अन्य देशों की ताजा स्थिति।

दुनिया में कोरोना वायरस से अबतक 8 करोड़ 79 लाख से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

वाशिंगटन, आइएएनएस। दुनिया में कोरोन वायरस का प्रकोप प्रत्येक दिन बढ़ रहा है। अबतक संक्रमितों का आंकड़ा 8 करोड़ 79 लाख 52 हजार के पार पहुंच गया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने अपने ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी है। वहीं अबतक मौत का आंकड़ा 18 लाख 95 हजार से ज्यादा बताया जा रहा है। शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स विज्ञान और इंजीनियरिंग  ने बताया कि वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 87,952,778 पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 1,895,925 है। बता दें कि इस भयानक वायरस से दुनिया लगातार जूझ रही है।

मौत के मामले में ब्राजील दुनिया में दूसरे नंबर पर

इस वक्त अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश बना हुआ है। वहीं दूसरे नंबर भारत सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। भले ही दुनिया में तीसरे नंबर पर  संक्रमित देश ब्राजील है, लेकिन यहां पर भारत की तुलना में ज्यादा मौतें हुई है। यानी यह देश मौते के मामले में देश में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। यहां पर 200,498 लोगों की अबतक कोरोना से मौत हो चुकी है।

अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 21,543,310 पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़े 364,735 है। वहीं दूसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ 10,395,278 है वहीं मरनवालों की संख्या 150,336 हो गई है।

एक लाख से अधिक संक्रमित वाले देश

एक लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,961,673), रूस (3,297,833), यूके (2,898,037), फ्रांस (2,763,370), तुर्की (2,296,102), इटली (2,220,361), स्पेन (2,024,904), जर्मनी (1,869,304) हैं।कोलम्बिया (1,737,347), अर्जेंटीना (1,690,006), मेक्सिको (1,479,835), पोलैंड (1,356,882), ईरान (1,268,263), दक्षिण अफ्रीका (1,170,902), यूक्रेन (1,133,802) और पेरू में 1,022,018 लोग संक्रमति हैं।