पैसे नहीं मिलने पर बेटे ने डंडे से पीटकर मां-बाप को मार डाला, 90 साल की बुजुर्ग के सामने हुई वारदात

पैसे नहीं मिलने पर बेटे ने डंडे से पीटकर मां-बाप को मार डाला, 90 साल की बुजुर्ग के सामने हुई वारदात

झारखंड के खूंटी सदर थाना क्षेत्र के सिलादोन गांव के कल्लू कोचा महतोटोली में मंगलवार रात रामकुमार महतो उर्फ गुजुवा ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी मां पीटल देवी (60वर्ष) और पिता राजेंद्र महतो (65वर्ष) की हत्या कर दी। ग्रामीणों को घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। गांव के युवाओं ने उसे सुबह कई जगहों पर खोजने का प्रयास किया, परंतु पता नहीं चल पाया।

बाप-बेटा एक साथ भूंजा बेचते थे

ग्रामीणों ने बताया कि बाप-बेटा सिलादोन में ठेला पर भूंजा बेचते थे। मंगलवार को भी दोनों ने भूंजा बेचा था। इसी बीच दोनों बाप-बेटा शराब पीने जाते थे। राजेंद्र महतो और पीटल देवी मिट्टी के घरवाले कमरे में सोते थे। दूसरे कमरे में राजेंद्र महतो की मां चंद्रमईत देवी रहती है। वहीं 20 फीट दूर बने अधूरे प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर में आरोपी गुजुवा सोता था।

पैसे नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम

राजेंद्र की मां चंद्रमईत देवी (90वर्ष) ने बताया कि गुजुवा अपने पिता से पैसे मांग रहा था। पैसों को लेकर दोनों बहस हो रही थी जब राजेंद्र ने पैसा नहीं दिया तब गुजुवा उसे मारने लगा। पीटल देवी पति को बचाने लगी, तब गुजुवा डंडे से मां को भी मारने लगा जिससे दोनों की मौत हो गई। बूढ़ी चंद्रमईत देवी में इतनी शक्ति नहीं थी कि वह बेटे और बहू को बचा सके, वह बस रोती रहीं।

गुजूवा पहले भी पिता को पीटता था। इसी मामले में वह बीते साल जेल भी गया था। छह महीने पहले उसके पिता ने उसे जेल से बाहर निकाला था। आठ जून को गुजुवा ने पिता से पैसे मांगे थे। पैसा नहीं मिलने पर उसने माता-पिता की हत्या कर दी।

अमित कुमार, एसडीपीओ, खूंटी