मानसून सत्र से पहले बिहार के सभी विधायकों और पूर्व विधायकों को लगेगा कोराना का टीका

मानसून सत्र से पहले सभी वर्तमान एवं पूर्व विधायकों के साथ उनके स्वजनों को भी कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था करे। कोई भी वंचित न रहे। सत्र 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और कोरोना संक्रमण भी अभी खत्म नहीं हुआ है।

मानसून सत्र से पहले बिहार के सभी विधायकों और पूर्व विधायकों को लगेगा कोराना का टीका

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र कोरोना की दूसरी लहर के बीच पर्याप्‍त सतर्कता के साथ शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत दी है कि मानसून सत्र से पहले सभी वर्तमान एवं पूर्व विधायकों के साथ उनके स्वजनों को भी कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था करे। कोई भी वंचित न रहे। सत्र 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और कोरोना संक्रमण भी अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में परिसर में लगातार टीके लगाए जाएं। विधानसभा से जुड़े कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लोगों को भी टीके लगाने से ही सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हुआ जा सकता है।

विधानसभा कर्मियों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए चिंता

स्पीकर विजय सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान एवं पूर्व विधायकों की चिकित्सा सुविधा एवं परिपूर्ति प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा से जुड़े सभी लोगों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। स्पीकर ने स्वास्थ्य विभाग को वर्तमान एवं पूर्व विधायकों के साथ सभा सचिवालय के कर्मियों एवं उनके आश्रितों की चिकित्सा सुविधा को कैशलेस एवं पेपरलेस बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया को भी सरल बनाया जाए।

लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था करने का निर्देश

स्पीकर ने कहा कि अभी की व्यवस्था में इलाज के दौरान और बाद में प्रतिपूर्ति के लिए बहुत सी कागजी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। इसके लिए अनावश्यक भाग-दौड़ करना पड़ता है। इससे उन्हें दिक्कत होती है और कई बार इलाज में देरी भी हो जाती है। विधानमंडल औषधालय को भी सुविधायुक्त बनाकर लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सुविधा बहाल की जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत सभा सचिवालय के पदाधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में बिहार विधानमंडल के कई कर्मचारी और पदाधिकारी अपनी जान गंवा चुके हैं।