FacebooktwitterwpkooEmailaffiliates Unlock 5.0 News: झारखंड में बड़ी राहत- बसों का आवागमन होगा, 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें; रविवार पूर्ण लॉकडाउन

Jharkhand Unlock 5 News Jharkhand Lockdown Guidelines अब बाहर से आने वालों को 7 दिन तक क्वॉरंटाइन में रहने की जरूरत नहीं है। रेस्टोरेंटे एवं बार 50 फीसद सीट के साथ खुलेंगे। 11 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 से भी कम सक्रिय केस रह गए हैं।

FacebooktwitterwpkooEmailaffiliates Unlock 5.0 News: झारखंड में बड़ी राहत- बसों का आवागमन होगा, 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें; रविवार पूर्ण लॉकडाउन

झारखंड सरकार ने अनलॉक 5 में राज्‍य की जनता को बड़ी राहत दी है। अब सभी जिलों में दुकानें 8:00 बजे रात तक खुलेंगी। एक जिले से दूसरे जिले तक बसों का आवागमन होगा। बाहर से यानि दूसरे राज्‍यों से आने वालों को 7 दिन तक क्वॉरंटाइन में रहने की अब जरूरत नहीं। रेस्टोरेंट एवं बार 50 फीसद सीट के साथ खुलेंगे। एक जगह पर 50 लोगों के इकट्ठा होने की छूट मिली है। सिनेमा हॉल एवं मल्टीप्लेक्स में सीटों की क्षमता से आधे लोगों को बैठाने की छूट दी गई है। हालांकि रविवार को बाजार बंद रहेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को अनलॉक-5 पर आपदा प्रबंधन विभाग की उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें यह फैसला लिया गया। उम्मीद जताई जा रही थी कि राज्य में कोरोना वायरस के घटते संक्रमण को देखते हुए एक जुलाई से छूट का दायरा बढ़ सकता है। निर्णय लिया गया कि दुकानों को बंद करने का समय शाम चार बजे से बढ़ाकर रात 8 बजे तक किया गया है। बस सेवा शुरू करने की भी घोषणा की गई है। बता दें कि राज्य के 11 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 25 से भी कम सक्रिय केस रह गए हैं। पाकुड़ जिले में अब एक भी केस नहीं है। अधिकांश जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी कम है। इसके बाद छूट देने का निर्णय लिया गया। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए साप्ताहिक लॉकडाउन के फार्मूले को सफल पाया है।

यहां जानें विस्‍तार से

1. सब जिलों में सभी दुकानें 8 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी l

2. सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 50% मानव संसाधन के साथ खुल सकेंगे l

3. शनिवार की शाम 8 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें (सब्जी-फल-किराना की दुकान सहित) बंद रहेंगी l स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर खुले रहेंगे l

4. सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे l

5. स्टेडियम, gymnasium, और पार्क खुल सकेंगे।

6. समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे l

7. आँगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी l

8. 50 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा l

9. Banquet हाल और सामुदायिक भवन खुल सकेंगे परंतु 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा।

10. धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे l

11. जुलूस पर रोक जारी रहेगी l

12. राज्य के अंदर बस परिवहन की अनुमति दी गई।

13. अंतरराज्यीय बस परिवहन पर रोक जारी रहेगी l

14. पब्लिक परिवहन वाहन नियम द्वारा निर्धारित संख्या में यात्री को बैठा सकते हैं।

15. भारत सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा कराई जाएगी।

16. राज्य के द्वारा कराई वाली परीक्षा स्थगित रहेंगी l

17. मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी l

18. निजी वाहन से राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए ई-पास आवश्यक नहीं होगा।

19. दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई-पास आवश्यक होगा l

20. दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम quarantine नहीं रहना होगा l आगंतुकों की व्यापक टेस्टिंग की जाएगी।

21. सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है l

22. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धारा अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी l

23. उक्त आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा l