शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड: Sensex पहली बार 52000 के पार, बैंकिंग स्टॉक्स में दिखा उछाल
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.78 अंक उछलकर 51544.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.00 अंक टूटकर 15163.30 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला। सुबह 09:17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 441.43 अंकों की तेजी के साथ 51,985.73 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.80 अंक की उछाल के साथ 15,285.10 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। बाजार आज पहली बार 52000 के पार के पार चला गया। शेयर बाजार में सेंसेक्स की टॉप टेन में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल मिला कर 1,40,430.45 करोड़ रुपये बढ़ गया। इनमें सबसे ज्यादा लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.78 अंक उछलकर 51,544.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.00 अंक टूटकर 15,163.30 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह 09:23 बजे सेंसेक्स 470.06 अंक बढ़कर 52,014.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Nikkei तीस वर्षों बाद 30,000 के ऊपर
इस बीच जापान का Nikkei सोमवार को 30 वर्षों के बाद पहली बार 30,000 के स्तर से पार चला गया। जापानी शेयरों में इस साल COVID-19 महामारी के बाद निवेशकों का रुझान बढ़ा है। सन 1989 के अंत में बाजार अब तक के सर्वोच्च स्तर 38,957 पर चला गया था। तब से Nikkei के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। Nikkei ने आखिरी बार 3 अगस्त 1990 को 30,000 के ऊपर कारोबार किया था।
आज सेक्टोरियल इंडेक्स में सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
दरअसल, बजट के बाद शेयर बाजार में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बीच के कुछ दिन को छोड़ दें तो शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह है और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) फरवरी में अब तक भारतीय बाजारों में 22,038 करोड़ रुपये का शुद्ध पूंजी निवेश कर चुके हैं।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में तेजी नजर आ रही है। आज सबसे ज्यादा इंडसएंड बैंक में 3 फीसद की बढ़त देखी जा रही है। इसके अलावा कोटक बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक भी हरे निशान पर करोबार कर रहे हैं।