Shyam Metalics की बाजार में दमदार एंट्री, एक झटके में हर शेयर पर 93 रु तक मुनाफा; Sona BLW का क्या रहा हाल

स्टील मैन्युफैक्चिरिंग कंपनी श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी की शेयर बाजार में आज शानदार एंट्री हुई है. यह स्टॉक 306 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 380 रुपसे पर लिस्ट हुआ है.

Shyam Metalics की बाजार में दमदार एंट्री, एक झटके में हर शेयर पर 93 रु तक मुनाफा; Sona BLW का क्या रहा हाल

Stock Market Listing:स्टील मैन्युफैक्चिरिंग कंपनी श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी की शेयर बाजार में आज शानदार एंट्री हुई है. यह स्टॉक 306 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 380 रुपसे पर लिस्ट हुआ है. वहीं इंट्राडे कारोबार में स्टॉक का भाव 399 रुपये तक पहुंच गया. यानी अपर प्राइस बैंक के लिहाज से हर शेयर पर निवेशकों को 93 रुपये तक का मुनाफा हुआ है. बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 303 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया था.

लिस्टिंग के बाद शेयर की चाल

श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी का शेयर NSE पर 380 रुपये और BSE पर 367 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं करोबार में यह 399 रुपये तक पहुंच गया. अभी यह शेयर बीएसई पर करीब 27 फीसदी बढ़कर 387 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं आज के लिए शेयर का लो 367 रुपये है. कंपनी का इश्यू साइज 909 करोड़ रुपये था. वहीं निवेश के लिए लॉट साइज 45 शेयरों का रखा गया था.

आईपीओ के जरिए मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी अपना और अपनी सब्सिडियरी कंपनी का कर्ज कम करने में करेगी. इसके अलावा सामान्य जरूरतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था.

जानें कंपनी के बारे में

कंपनी के पास अभी 3 स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं जो ओडिशा के संभलपुर और जमुरिया के साथ पश्चिम बंगाल के मंगलपुर में हैं. कंपनी हर साल 57 लाख टन से अधिक स्टील का उत्पादन करती है. वित्त वर्ष 2020-21 की दिसबंर तिमाही तक कंपनी का कुल रेवेन्यू 3933.08 करोड़ रुपये था. जबकि दिसंबर तिमाही में कंपनी को 456.32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वित्त वर्ष 2018 से 2020 के दौरान कंपनी के रेवन्यू में 6.56 फीसदी CAGR ग्रोथ रही है. हालांकि श्याम मेटेलिक्स और सहयोगी कंपनी SSPL पर अभी 850 करोड़ से ज्यादा कर्ज है.

Sona BLW Precision का हाल

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Sona BLW यानी सोना कॉमस्टार की शेयर बाजार में एंट्री सुस्त रही, लेकिन उसके बाद तेजी आ गई. यह शेयर इश्यू प्राइस 291 रुपये के मुकाबले NSE पर 301 रुपये और BSE पर 302 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि इंट्राडे ट्रेडिंग में स्टॉक ने BSE पर 363 रुपये का हाई बनाया. यानी इसमें हर शेयर में निवेशकों का पैसा 72 रुपये तक बढ़ गया. आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था.

फिलहाल सोना कॉमस्टार का स्टॉक सुबह 11:15 बजे BSE पर 362 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग प्राइस से करीब 19 फीसदी की बढ़त के साथ. स्टॉक के लिए इंट्राडे लो 292 रुपये रहा है. सोना कॉमस्टार के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 285-291 रु रखा था. वहीं इसके लिए लॉट साइज 51 शेयरों का रखा गया था. आईपीओ के जरिए मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी अपना कर्ज उतारने में करेगी. इसके अलावा सामान्य जरूतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

Zee Business Live TV