7,000mAh बैटरी और कुल 5 कैमरों वाला Samsung का ये धांसू फोन 15 फरवरी को होगा लॉन्च, कीमत होगी 25,000 रुपये से कम

Samsung Galaxy F62 फोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक अलग माइक्रो वेबसाइट बनायी गयी है। यह Samsung Galaxy F सीरीज का इस साल लॉन्च होने वाला पहला और सीरीज का दूसरा फोन है। Samsung Galaxy F सीरीज का पहला फोन Galaxy F41 था

7,000mAh बैटरी और कुल 5 कैमरों वाला Samsung का ये धांसू फोन 15 फरवरी को होगा लॉन्च, कीमत होगी 25,000 रुपये से कम

Samsung ने अपने नेक्स्ड मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन Galaxy F62 की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। फोन को 15 फरवरी की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। Samsung Galaxy F62 फोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक अलग माइक्रो वेबसाइट बनायी गयी है। यह Samsung Galaxy F सीरीज का इस साल लॉन्च होने वाला पहला और सीरीज का दूसरा फोन है। Samsung Galaxy F सीरीज का पहला फोन Galaxy F41 था, जिसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy F62 स्पेसिफिकेशन्स  

Samsung के अपकमिंग Galaxy F62 स्मार्टफोन को Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, जो 7 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डिटेल के लिए Flipkart ने एक माइक्रो वेबसाइट बनाई है। Galaxy F62 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। साथ ही फोन में इनफिनिटिव O डिस्प्ले डिजाइन दी गई है। पावरबैकअप के लिए फोन में 7,000 की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर पंच-होल कट-आउट डिजाइन दिया गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy F62 में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। Galaxy F62 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। Galaxy F62 फोन ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। 

Samsung Galaxy F41 स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy F41 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट 17,999 रुपये में आता है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।