Xiaomi ने पेश किया खास फोन, हवा में होगा चार्ज, बिना कैमरा दिखे कर पाएंगे फोटोग्राफी

Xiaomi की तरफ से एक खास तरह का कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया गया है जो हवा में चार्ज हो सकेगा। इस फोन में चार्जिंग के लिए कोई भी पोर्ट नहीं दिया गया है। मतलब यह इंडस्ट्री की पहली पोर्ट फ्री डिवाइस है।

Xiaomi ने पेश किया खास फोन, हवा में होगा चार्ज, बिना कैमरा दिखे कर पाएंगे फोटोग्राफी

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अक्सर कुछ नया करने के लिए जानी जाती है। Xiaomi की पहचान एक वक्त अफोर्डेबल स्मार्टफोन तक ही सीमित थी। लेकिन अब कंपनी अफोर्डेबल के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर रही है, जो 108MP के दमदार कैमरे के साथ आते है। वहीं पिछले काफी लंबे वक्त से Xiaomi कंपनी इंडस्ट्री लीडिंग इनोवेटिव स्मार्टफोन के निर्माण में काम कर रही है। इसकी एक झलक Xiaomi के कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन में देखने को मिली है। Xiaomi की तरफ से एक खास तरह का कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया गया है, जो हवा में चार्ज हो सकेगा। इस फोन में चार्जिंग के लिए कोई भी पोर्ट नहीं दिया गया है। मतलब यह इंडस्ट्री की पहली पोर्ट फ्री डिवाइस है।  यह फोन न सिर्फ वायरलेस चार्जिंग के साथ आता होगा, बल्कि Xiaomi का हालिया लॉन्च Mi Air Charge technology को सपोर्ट करता है। इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से स्मार्टफोन को एक दूरी से चार्ज किया जा सकेगा। 

फोन में मिलेगा खास तरह का डिस्प्ले 

Xiaomi के नये कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन में क्वाड कर्व्ड वॉटरफॉल डिस्प्ले (Quad-Curved Waterfall Display) दिया गया है। मतलब फोन के चारों तरह कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। अभी तक स्मार्टफोन के ऊपरी और निचले हिस्से को छोड़कर बाकी दोनों तरह कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाता था। ऐले में फोन चारों किनारों से वॉटरफॉल जैसा दिखाई पड़ता है। Xiaomi के मुताबिक हाइपर क्वाड-कर्व्ड 88 डिग्री सर्फेस' को बनाना आसान नहीं था। इसे 800 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर हॉट-बेंडिंग ग्लास का इस्तेमाल करके यह आकार दिया गया है। 

अंडर डिस्प्ले कैमरे के साथ आएगा फोन 

Xiaomi के कॉन्सेप्ट फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। मतलब डिस्प्ले में आपको विजिबल कैमरा कटआउट नजर नहीं आएगा। मतलब बिना कैमरा दिखे फ्रंट से फोटो क्लिक की जा सकेगी। साधारण शब्दों में कहें, तो नए फोन के आने से नॉच, डॉट और वी डिस्प्ले खत्म हो जाएगा। इसके अलावा फोन में ई-सिम, प्रेशर सेंसिटिव टच सेंसर, और बिल्ट-इन स्पीकर्स दिए गए हैं। हालांकि यह जानना जरूरी है कि यह एक कॉन्सेप्ट फोन है। Xiaomi की इस इनोवेटिव तकनीक का कमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया गया है। ऐसे में यह फोन हकीकत का रुप ले सकेगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में अभी से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फोन में पीछे की तरफ रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश देखने को मिलती है। साथ ही Xiaomi की ब्रैडिंग भी दी गई है।