दिल्ली: ड्रग्स तस्करी में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार, आईजीआई एयरपोर्ट पर 126 करोड़ की हेरोइन जब्त

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोहन गार्डन में रहने वाले अफ्रीकी नागरिक मादक द्रव्य की तस्करी में लिप्त रहते हैं। इसलिए पुलिस टीम लगातार उन पर निगरानी रखती है।

दिल्ली: ड्रग्स तस्करी में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार, आईजीआई एयरपोर्ट पर 126 करोड़ की हेरोइन जब्त

विस्तार
मोहन गार्डन थाना पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले दो विदेशी युवक को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 375 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपी मूलत: नाइजीरिया के रहने वाले हैं। 


द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोहन गार्डन में रहने वाले अफ्रीकी नागरिक मादक द्रव्य की तस्करी में लिप्त रहते हैं। इसलिए पुलिस टीम लगातार उन पर निगरानी रखती है। एसआई अनिल की टीम को एक अफ्रीकन नागरिक के विपिन गार्डन पार्क में हेरोइन की खेप लेकर आने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी पर नाइजीरिया के रहने वाले इफेतु क्रिस्टोफर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 275 ग्राम हेरोइन मिली। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक अन्य सप्लायर चिडी क्लेमेंट को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सौ ग्राम हेरोइन मिली। 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिडी हेरोइन सप्लाई का काम करता है। चिडी ने पुलिस को बताया कि वह हेरोइन की खेप को नाइजीरिया से लेकर आया था और उसे मुंबई और दिल्ली में सप्लाई करना था। उसने किस्टोफर को हेरोइन सप्लाई किया था। 

आईजीआई एयरपोर्ट से दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
कस्टम विभाग ने आईजीआई एयरपोर्ट से दो अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 126 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। कस्टम विभाग को जानकारी मिली थी दो अफ्रीकी नागरिक जोहान्सबर्ग से उड़ान भरने के बाद दोहा होते हुए सोमवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर इनके बैग की तलाशी ली गई। एक के पास से 8 किलो सफेद पाउडर और दूसरे के पास से दस किलो पाउडर मिला। जिसकी जांच करने पर पता चला कि यह पाउडर हेरोइन है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि दोनों अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी अन्तरराष्ट्रीय सिंडिकेट के सदस्य हैं।