Unlock Delhi: CoronaVirus Guidelines तोड़ने पर हुई बड़ी कार्रवाई, 5 जुलाई तक बंद किए गए ये मार्केट

बड़ी कार्रवाई: दिल्ली के कुछ बाजारों में CoronaVirus Guidelines को तोड़कर उमड़ रही थी लोगों की भीड़, ये देखकर प्रशासन ने 5 जुलाई तक इन बाजारों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है.

Unlock Delhi: CoronaVirus Guidelines तोड़ने पर हुई बड़ी कार्रवाई, 5 जुलाई तक बंद किए गए ये मार्केट

Unlock Delhi: कोरोना नियमों (CoronaVirus Guidelines) की लापरवाही को लेकर राजधानी दिल्ली में पहली बार किसी बाजार पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कोरोना गाइडलाइंस (CoronaVirus Guidelines) को तोड़कर रोज उमड़ रही लोगों की भीड़ को नियंत्रित न कर पाने और अन्य नियमों के उल्लंघन करने पर दिल्ली के फेमस लक्ष्मी नगर बाजार को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में पूर्वी जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात आदेश जारी कर दिया है, जिसमें 5 जुलाई तक बाजार की सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से मार्केट के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. Also Read - Lockdown-Unlock Latest Update: देश में आज से कहां मिली है अनलॉक में छूट-कहां जारी रहेगी लॉकडाउन की सख्ती? जानिए..

पूर्व दिल्ली के जिलाधिकारी ने कोरोना नियमों के हो रहे उल्लंघन को देखकर ये बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने ऐसे बाजारों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पांच जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है. इनमें लक्ष्मी नगर बाजार, मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरू रामदास नगर शामिल हैं. Also Read - Delhi Unlock: 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, जानें दिल्ली में क्या खुला क्या बंद

गीता कॉलोनी की तीन दुकानें की गईं सील

प्रशासन की सख्त हिदायत के बावजूद बाजार में लोग बिना मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का पालन किए घूम रहे थे. अधिकारियों ने कई बार मार्केट एसोसिएशन व दुकानदारों के साथ बैठक की और नियमों का पालन करवाने की अपील की है. इस बीच प्रशासन को इंटरनेट मीडिया पर बाजार में नियमों के उल्लंघन को लेकर कई शिकायतें मिलीं, जिसमें कहा गया कि अगर बाजार में भीड़ को नियंत्रित नहीं किया तो कोरोना फैल सकता है. ऐसी शिकायत मिलने के बाद दिल्ली के गीता कालोनी में भी प्रशासन ने खाने-पीने की तीन दुकानों को सील कर दिया है.

जहां लापरवाही दिखेगी, कार्रवाई होगी
जिलाधिकारी सोनिका सिंह और एसडीएम राजेंद्र कुमार की टीम ने मंगलवार रात को बाजार का दौरा किया और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पूरे बाजार को बंद करवा दिया. कार्रवाई से प्रशासन ने संदेश दिया है कि जहां भी नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी, कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक लोग नियमों का उल्लंघन करने वाली अपनी आदत को सुधार नहीं लेते.