Corona Alert: महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, केंद्र ने चिट्ठी लिखकर दी यह हिदायत

इससे पहले भारत में एक दिन में कोरोना के 754 नए मामले आए थे। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई है। देश में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 700 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। देश में पिछले साल 12 नवंबर को संक्रमण के 734 दैनिक मामले सामने आए थे।

Corona Alert: महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, केंद्र ने चिट्ठी लिखकर दी यह हिदायत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों को चिट्ठी लिखी है। मंत्रालय ने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को चिट्ठी लिखकर कोरोना के प्रति सतर्क रहने को कहा है। मंत्रालय ने परीक्षण, ट्रैक, उपचार, टीकाकरण और कोरोना से लड़ने के अनुरूप व्यवहार की रणनीति का पालन करने को कहा है। इन राज्यों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में सरकार से फाइव फोल्ड स्ट्रैटेजी के तहत हालात पर नजर रखने और जरूरी उपाय करने को कहा है।



मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में आठ मार्च तक के सप्ताह में 355 मामले सामने आए थे, लेकिन नौ से 15 मार्च के बीच 688 मामले मिले हैं। गुजरात में बीते दो सप्ताह के दौरान संक्रमण के मामलों में उछाल आया। यहां बीते सप्ताह 279 मामले मिले। तेलंगाना में संक्रमण दर 0.31 फीसदी, तमिलनाडु में 1.99 फीसदी, केरल में 2.64 और कर्नाटक में 2.77 फीसदी दर्ज की गई है।



इससे पहले भारत में एक दिन में कोरोना के 754 नए मामले आए थे। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई है। देश में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 700 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। देश में पिछले साल 12 नवंबर को संक्रमण के 734 दैनिक मामले सामने आए थे।


गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।