Mumbai Local Latest Update: मुंबई की लोकल ट्रेनों में लॉकडाउन से छूट देने के फैसले पर लगी रोक, जानिए क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने

Mumbai Local Latest Update: मुंबई की लोकल ट्रेनों में लॉकडाउन से छूट देने के फैसले पर फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने रोक लगा दी है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि इस बारे में फैसला सीएम से बात के बाद लिया जाएगा.

Mumbai Local Latest Update: मुंबई की लोकल ट्रेनों में लॉकडाउन से छूट देने के फैसले पर लगी रोक, जानिए क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने

Mumbai Local Latest Update: महाराष्ट्र में एक तरफ कोरोना के मामले घट रहे हैं, लेकिन जीका वायरस ने राज्य सरकार की चिन्ता बढ़ा दी है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों में छूट दी है. लेकिन, मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में लॉकडाउन से छूट को लेकर राज्य सरकार ने अभी सहमति नहीं दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोना के नियमों में छूट देने की महाराष्ट्र सरकार की  हम ना नहीं कह रहे हैं, लेकिन लोकल ट्रेनों में छूट देने के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. इसमें छूट देने से पहले राज्य सरकार पहले कई पहलुओं पर विचार करेगी और फिर सीएम इस पर आगे चर्चा करेंगे.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आगे कहा कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है वहां पूरी सख्ती बरती जाएगी और उन जिलों में कोरोना के गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही बारिश की वजह से प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी, हमने अधिकारियों से COVID प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के लिए कहा है. ऐसा करना जरूरी है क्योंकि लापरवाही से कोरोना के मामले फिर से बढ़ सकते हैं. हमने कहा है कि टेस्टिंग को बढ़ाना चाहिए तो मरीजों का इलाज करने के बाद कोरोना पर काबू पाया जा सकता है. 

राजेश टोपे ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जीका वायरस के मामले का पता चला है, वहां कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ताकि इससे जीका वायरस अन्य क्षेत्रों में नहीं फैले. इस पर लगातार नजर रखी जा रही है.