Parliament Monsoon Session: पेगासस पर संसद में आज भी हंगामे के आसार, 11 दिनों से सदन में जारी है गतिरोध

Parliament Monsoon Session आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का तीसरा दिन है। अभी तक का मानसून सत्र 11 दिनों से विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित रहा है। विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड कृषि कानूनों को लेकर हमला बोल रहा है।

Parliament Monsoon Session: पेगासस पर संसद में आज भी हंगामे के आसार, 11 दिनों से सदन में जारी है गतिरोध

आज संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का तीसरा दिन है। पेगासस मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामे के आसार हैं। अभी तक का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित रहा है। विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर हमलावर है। संसद में पेगासस जासूसी कांड पर मंगलवार को भी संसद में हंगामा जारी रहा। सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने रुख पर अड़े रहे। संसद में 11 दिनों से सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है।

Parliament Monsoon Session LIVE UPDATES:

- कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

Congress MP Manish Tewari gives adjournment motion notice in Lok Sabha to discuss 'Pegasus Project' media report.

राज्यसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

पेगासस जासूसी विवाद, तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक मंगलवार को दो बार के स्थगन के बाद दो बजकर करीब 40 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा भी हुई स्थगित

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब दो बजकर 15 मिनट पर शाम चार बजे तक के लिए स्थगित हो गई। इसके बाद इसकी कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित की गई। हालांकि विपक्षी दलों के हंगामे के बीच लोकसभा ने ‘अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक, 2021’ को मंजूरी दी।

नायडू ने संसद का गतिरोध खत्म करने की पहल की

संसद के गतिरोध को समाप्त कराने के लिए राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने सरकार और विपक्ष के नेताओं से संयुक्त रूप से समाधान की अपील की है। इस दिशा में पहल करते हुए सभापति नायडू ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ इस गंभीर विषय पर चर्चा की। उन्होंने सदन में जारी गतिरोध को दूर करने पर मंत्रणा की। सभापति नायडू ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल के साथ शाम को समाधान करने के लिए बैठक की। इस बैठक में सरकार की ओर से पहल करने और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए सहमति बनाने पर चर्चा की गई।

उन्होंने सरकार से भी इस गतिरोध को समाप्त करने की पहल करने का अनुरोध भी किया। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हुआ है। लेकिन बीते दो सप्ताह के दौरान सदन ठीक से नहीं चल पाया है। विपक्ष के हंगामे के बीच सरकार ने कुछ जरूरी कामकाज करा जरूर लिए हैं, लेकिन विभिन्न मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हो सकी है। विपक्षी दल पेगासास जासूसी मामले, कृषि कानूनों के साथ अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं। विपक्ष की यह भी मांग है कि पेगासस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए।विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार को भी राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई। सदन दो बार के स्थगित करने के बाद बैठक दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।