तीन चीजों पर टिकी है कोविड-19 का पता लगाने वुहान गई WHO के एक्‍सपर्ट टीम की थ्‍योरी

वुहान में कोरोना वायरस की उत्‍पत्ति का पता लगाने गई विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की टीम का समय इस सप्‍ताह पूरा हो जाएगा। इस टीम के सवाल के जवाब कुछ खास बातों पर टिके हुए हैं। इस टीम को पहले जांच करने से रोक दिया गया था।

तीन चीजों पर टिकी है कोविड-19 का पता लगाने वुहान गई WHO के एक्‍सपर्ट टीम की थ्‍योरी

चीन के वहुान में कोविड-19 की उत्‍पत्ति का पता लगाने गई विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की टीम को इस सप्‍ताह 28 दिन पूरे हो जाएंगे। टीम को फिलहाल इस जांच में वुहान में वायरस की उत्‍पत्ति का कोई सुराग हासिल नहीं हो सका है। इस टीम को पहले चीन ने जांच करने से रोक दिया था लेकिन बाद में इसको इजाजत दे दी गई। ऐसे में ये टीम तीन परिदृश्‍यों में रखकर कोविड-19 की उत्‍पत्ति के बारे में पता लगाने में जुटी है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन में एनिमल डिजीज एक्‍सपर्ट पीटर बेन एम्‍बार्क का कहना है कि टीम चार परिदृश्‍यों को सामने रखते हुए साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि SARS-CoV-2 कोविड-19 की वजह कैसे बना। इसके बाद ये इंसान तक कैसे पहुंचा। उनके मुताबिक इसके पहले परिदृश्‍य में SARS-CoV-2 से संक्रमित किसी जीव या फिर चमगादड़ के सीधेतौर पर संपर्क में कोई एक व्‍यक्ति आया होगा। इसके बाद ये एक दूसरे व्‍यक्ति से होते हुए अनेक लोगों तक पहुंचा होगा और वहुान में फैला होगा। इस जांच का

दूसरा परिदृश्‍य है कि कि ये किसी इंटरमीडिएरी स्‍पीसिज के माध्‍यम से इंसान के शरीर में प्रवेश कर गया हो। चीन के नेशनल हेल्‍थ कमीशन के एक्‍सपर्ट लियांग वेनियान का कहना है कि पैंगोलिन इसका एक संभावित कारण हो सकता है लेकिन वहीं दूसरे जानवर जिसमें मिंक और बिल्‍ली भी शामिल हैं, से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं इसके इस तरह से फैलने की तीसरी वजह ये हो सकती है कि ये पहले और दूसरे परिदृश्‍य में सामने आए कारणों की वजह से विकसित हुआ हो और फिर कोल्‍ड चेन के जरिए फैलता चला गया। चीन के एक्‍सपर्ट के मुताबिक इंर्पोटेड फ्रोजन फूड की वजह से इस कारण की संभावना कहीं ज्‍यादा लगती है। इसके बाद ये वुहान में फैल गया।

इसके तीसरे परिदृश्‍य में इसको वुहान इंस्‍टीट्यूट ऑफ वीरोलॉजी से निकला हुआ भी माना जा रहा है। हालांकि बेन एंबार्क इस संभावना से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह का हादसा हो सकता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ है। इन जानकारों को कहना है कि चीन के वुहान में इसकी शुरुआत दिसंबर 2019 से पहले ही शुरू हो गई थी। जानकार इस बात से भी इनकार नहीं कर रहे हैं कि यहां से वो दूसरे क्षेत्रों में फैला। ऐसा चमगादड़ों की वजह से भी हो सकता है और दूसरी प्रजातियों के जीवों की वजह से भी हो सकता है जो संक्रमण को फैलाने में सहायक हो सकते हैं। इसके अलावा इसकी एक वजह जानवरों की खरीद फरोख्‍त करने वाला नेटवर्क भी हो सकती है।