Childish Attack: School में बच्चों की तरह लड़ीं महिलाएं, बाल खींचे, मुक्के मारे; अब Jail जाने की लटक रही तलवार

इंग्लैंड के एक स्कूल में उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब दो महिलाएं बच्चों के सामने 'बच्चों की तरह' ही लड़ने लगीं. काफी देर तक स्कूल में हंगामा चलता रहा और बच्चे डरे-सहमे सबकुछ देखते रहे. अदालत ने लड़ाई शुरू करने वाली महिला को दोषी माना है और अब उस पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है.

Childish Attack: School में बच्चों की तरह लड़ीं महिलाएं, बाल खींचे, मुक्के मारे; अब Jail जाने की लटक रही तलवार

लंदन: स्कूल (School) में बच्चों के सामने एक महिला की पिटाई करने वाली मां पर जेल जाने की तलवार लटक रही है. 27 साल की जेड वैलेंटाइन (Jade Valentine) अपने बच्चे को स्कूल लेने गई थीं. इस दौरान उनका एक महिला से विवाद हो गया और जुबानी जंग जल्द ही हाथापाई में बदल गए. अपनी मां को बच्चों की तरह लड़ते देखकर जेड का बच्चा भी डर गया और उसने कई बार जेड को आवाज भी लगाई, लेकिन गुस्से में आगबबूला मां ने उसकी भी नहीं सुनी.     

Car से उतरकर किया Attack

‘द सन’ की खबर के अनुसार, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड (England) के शहर Plymouth में रहने वालीं जेड वैलेंटाइन (Jade Valentine) के अपराध को गंभीर मानते हुए अदालत उन्हें जेल भेजने का फैसला सुना सकती है. यह घटना उस समय हुई जब जेड अपने बच्चे को स्कूल से लेकर वापस लौटने की तैयारी में थीं. किसी बात को लेकर उनका स्कूल कैंपस में मौजूद एक महिला से विवाद हुआ और इसके बाद उन्होंने कार से उतरकर महिला की पिटाई कर दी. दोनों के बीच बच्चों की तरह लड़ाई हुई. उन्होंने एक-दूसरे के बाल खींचे और मुक्के भी मारे.

पीड़ित Woman हुई घायल 

जेड वैलेंटाइन के गुस्से का शिकार बनी महिला को काफी चोटें आई थीं. 2019 की इस घटना के बाद कोर्ट ने पिछले साल मार्च में जेड को 12 महीने की कम्युनिटी सर्विस का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने अदालत के आदेश का पालन नहीं किया. रिपोर्ट के मुताबिक, 200 घंटों के अनपेड वर्क में से जेड ने केवल 14 घंटे ही काम किया. इतना ही नहीं वह Probation Officer के संपर्क में भी नहीं रहीं और इस सबके लिए अपने बच्चों को जिम्मेदार बताया. 

‘Judge के आदेश का पालन होना चाहिए’

इस मामले में जेड वैलेंटाइन को सजा सुनाने वाले न्यायाधीश अब सेवानिवृत्त हो गए हैं. दूसरी कोर्ट में चली सुनवाई में Plymouth Crown Court के Judge Robert Linford ने कहा कि जब कोई न्यायाधीश आदेश देता है तो उसका पालन हर हाल में होना चाहिए. जेड का आदेश का उल्लंघन करना दर्शाता है कि उन्होंने अपनी सजा को गंभीरता से नहीं लिया. न्यायाधीश Linford ने आगे कहा कि यदि जेड को चाइल्ड केयर को लेकर कोई समस्या थी तो उन्हें Probation Officer से बात करनी चाहिए थी. माना जा रहा है कि आदेश की अवहेलना पर जेड वैलेंटाइन को जेल भेजा जा सकता है.