राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका, Twitter और Facebook के बाद Snapchat ने भी किया बैन

Twitter और Facebook के बाद अब Snapchat ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से बैन कर दिया है। यह कदम अमेरिकी संसद भवन में हुई हिंसा को उकसाने के कारण उठाया गया है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका, Twitter और Facebook के बाद Snapchat ने भी किया बैन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और बड़ा झटका मिला है। सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook और Twitter के बाद अब Snapchat ने ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया है। Snapchat ने यह कदम अमेरिकी संसद भवन में हुई हिंसा को भड़काने की वजह से लिया गया था और कुछ समय के लिए ट्रंप के अकाउंट का बंद कर दिया था लेकिन अब Snapchat ने स्थायी रूप ये ट्रंप के अकाउंट पर बैन लगा दिया है। अब ट्रंप के Snapchat अकाउंट पर किसी प्रकार का कंटेंट नहीं मिलेगा। 

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Snapchat के प्रवक्ता ने कहा ‘सार्वजनिक सुरक्षा के हित में और गलत सूचना फैलाने, अभद्र भाषा का उपयोग और हिंसा भड़काने का प्रयास हमारे दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से बैन करने का फैसला लिया है।’ 

कंपनी ने यह भी कहा ‘ट्रंप ने बार-बार स्नैप के सामुदायिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का प्रयास किया है। हालांकि ट्रंप जब भी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट पोस्ट करते थे तो कुछ ही मिनटों में उन्हें हटा देते थे। जिसके कारण हम उनके कंटेंट की जांच भी नहीं कर पाते थे।’

डोनाल्ड ट्रंप पर लगे हिंसा भड़काने के आरोपों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम ने भी उनके अकाउंट को बंद कर दिया है। जिसके बाद न तो वह इनका उपयोग कर सकते हैं और न ही इनका कोई भी कंटेंट यहां दिखाई देगा। इसके अलावा वीडियो शेयरिंग ऐप Youtube ने भी अपनी नीतियों के उल्लंघन पर कम से कम एक सप्ताह के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चैनल नए कंटेंट को पोस्ट करने पर रोक लगा दी है। यानि अब ट्रंप के लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर प्रतिबंध लगा हुआ है।