संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष शाहिद तीन दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे, द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी वार्ता

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष चुने गए अब्दुल्ला शाहिद बुधवार को तीन दिन के दौरे पर भारत पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद आधिकारिक रूप से शाहिद सबसे पहले भारत की यात्रा पर आए हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष शाहिद तीन दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे, द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी वार्ता

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष चुने गए अब्दुल्ला शाहिद बुधवार को तीन दिन के दौरे पर भारत पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद आधिकारिक रूप से शाहिद सबसे पहले भारत की यात्रा पर आए हैं। इस पद के लिए वह सात जून को चुने गए थे। भारत ने मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद को इस प्रतिष्ठित पद का प्रत्याशी बनाए जाने का समर्थन किया था।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष की पीएम मोदी से होगी मुलाकात

इस दौरे में शाहिद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिष्टाचार मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय, बहुपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हितों के द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

मालदीव में भारत की मदद से परियोजना लागू करने के लिए करार पर होंगे हस्ताक्षर

इस यात्रा के दौरान मालदीव में भारत की आर्थिक सहायता से उच्च-प्रभाव वाले सामुदायिक विकास परियोजना लागू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर भी होंगे।

मालदीव के विदेश मंत्री शाहिद को संरा महासभा का अध्यक्ष चुने जाने के सम्मान में जयशंकर देंगे भोज

विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुने जाने के सम्मान में शाहिद को जयशंकर एक आधिकारिक भोज भी देंगे।