Weather Forecast: बिहार समेत इन राज्यों में जानें कब होगी बारिश, दिल्ली में मॉनसून का करना होगा इंतजार

यूपी के कुछ हिस्सों में फिलहाल धूप व उमस देखने को मिल रही है. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा यहां भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

Weather Forecast: बिहार समेत इन राज्यों में जानें कब होगी बारिश, दिल्ली में मॉनसून का करना होगा इंतजार

देश के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और बिहार यूपी में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन दिल्ली एनसीआर में मॉनसून के लिए अभी और इंतजार करना होगा. इस बीच बिहार में 28 जून तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं यूपी के कुछ हिस्सों में फिलहाल धूप व उमस देखने को मिल रही है. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा यहां भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. Also Read - Weather in Rajasthan: राजस्थान में कब से होगी बारिश, अगले सप्ताह भयंकर गर्मी के आसार

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में अगले 7 दिनों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनोमं में बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश हो सकती है. Also Read - Delhi Weather Forecast: दिल्ली में मॉनसून की कब होगी दस्तक? जानें अभी कितना करना होगा इंतजार

कब कहां होगी बारिश Also Read - Weather Forecast Latest Updates, Delhi Rain Alert: दिल्ली में कब होगी बारिश? मौसम विभान ने बताया किन राज्यों में धीमा रहेगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 26 जून के दिन हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं मॉनसून को लेकर अनुमान जताया गया था कि यह दिल्ली में 15 जून तक पहुंच सकता है. बता दें कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आमतौर पर मॉनसून 27 जून तक पहुंच जाता है और पूरे देश में 8 जुलाई तक आ जाता है.

बता दें कि 23 जून के दिन बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 24 जून के दिन छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय में बारिश का पूर्वानुमान है.