कैसे हारेगा कोरोना: महाराष्ट्र में 18+ को लौटाया, दो दिन टीकाकरण बंद, मेयर ने हाथ जोड़ लगाई गुहार

महाराष्ट्र में कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण प्रतीकात्मक ही रह गया। कई जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं, तो वहीं मुंबई पुलिस ने लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस भेज दिया। राज्य सरकार ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन डोज नहीं है। हालत बिगड़ते देख मुंबई की मेयर ने लोगों से हाथ जोड़कर घर में ही रहने की अपील की है।

कैसे हारेगा कोरोना: महाराष्ट्र में 18+ को लौटाया, दो दिन टीकाकरण बंद, मेयर ने हाथ जोड़ लगाई गुहार

Maharashtra Dy CM Ajit Pawar

विस्तार
देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। कई राज्यों में कोरोना के खिलाफ कोविड टीकाकरण का आज से तीसरा चरण शुरू हो गया, जिसके अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। महाराष्ट्र में कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण प्रतीकात्मक ही रह गया। कई जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं, तो वहीं मुंबई पुलिस ने लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस भेज दिया। राज्य सरकार ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन डोज नहीं है। हालत बिगड़ते देख मुंबई की मेयर ने लोगों से हाथ जोड़कर घर में ही रहने की अपील की है। ऐसी स्थिति को देखने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोरोना कैसे हारेगा..?


महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज से राज्य में प्रतीकात्मक तौर पर टीकाकरण शुरू करने का एलान किया। इसके तहत राज्य के अलग-अलग शहरों में 18 से 44 साल के 3.5 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाना था। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि आज 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना थी, लेकिन हमारे पास कुल तीन लाख वैक्सीन का ही स्टॉक है। उसमें से 20 हजार डोज पुणे में भेजी गईं हैं, जिनसे 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग सकेगा। पुणे जिले में अगले दो दिन के लिए टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। 
We had planned a big event for today but we received only 3 lakh doses. Out of that 20,000 have been given to Pune district. Today we don't have vaccines to inoculate people aged 45 yrs & above. Hence vaccination centres in Pune dist are closed for next 2 days: Maharashtra Dy CM pic.twitter.com/6jD6KqvvS3


मेयर ने हाथ जोड़ कर की अपील
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने हाथ जोड़कर लोगों से घर में ही रहने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं हाथ जोड़कर सभी से निवेदन करती हूं कि डबल लेयर मास्क पहनें। अनावश्यक रूप  से अपने घरों से बाहर न निकले।


पेडनेकर ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन के लिए कोविन एप पर पंजीकरण कराया है, उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा, उसके बाद ही वे लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं। पंजीकरण करा चुके हैं, लेकिन जब तक आप लोगों को मैसेज नहीं मिलता, तब तक सेंटर पर न जाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए आने वाले 45 से 60 साल के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक वाले जिन लोगों ने पंजीकरण किया है,  वे भी मैसेज मिलने के बाद ही टीका लगवाने जाएं। 

महाराष्ट्र को मिलेगी सिर्फ 18 लाख वैक्सीन
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सीरम संस्थान ने महाराष्ट्र को मई महीने में लगभग 13 से 15 लाख कोविशिल्ड टीका उपलब्ध कराने के लिए सहमति दी है। जबकि भारत बायोटेक ने करीब 4 लाख 'कोवैक्सिन' टीका उपलब्ध कराने की बात कही है। दोनों कंपनियां मिलाकर लगभग 18 लाख कोरोना का टीका उपलब्ध करा सकती हैं। राज्य को यह टीका उपलब्ध होने के बाद पूरी क्षमता से टीकाकरण शुरू किया जा सकेगा। टोपे ने कहा कि राज्य में 45 साल से अधिक आयु वालों को टीका देने के लिए 4 हजार 200 टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं। इसमें सरकारी के अलावा निजी अस्पताल भी शामिल हैं।