Delhi Monsoon Update: लंबे इंतजार के बाद आज हो सकती है हल्की बारिश

Delhi Monsoon Update: दिल्ली में आज मानसून का इंतजार खत्म होने की संभावना है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.

Delhi Monsoon Update: लंबे इंतजार के बाद आज हो सकती है हल्की बारिश

Delhi Monsoon Update: दिल्ली में आज मानसून का इंतजार खत्म होने की संभावना है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में मानसून के आगमन को लेकर परिस्थितियां अनुकूल हैं.Also Read - Weather Latest Updates: मॉनसून हुआ सक्रिय, दिल्ली-पंजाब-हरियाणा सहित इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

दिल्ली में रविवार को भी बहुप्रतीक्षित मानसून का इंतजार जारी रहा. मौसम विभाग ने बताया कि शहर में सुबह हवा में नमी रही और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा जबकि अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. Also Read - Delhi Monsoon Update: 15 साल में सबसे अधिक देर से दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून, 10 जुलाई तक आने की उम्मीद

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया, ‘‘दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ भागों के ऊपर दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.’’ सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 74 प्रतिशत थी. Also Read - Delhi-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश; लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली थोड़ी राहत

आईएमडी की वैज्ञानिक सुनीता देवी ने रविवार को कहा था कि 12 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे के आकलन के आधार पर सोमवार के दोपहर के बुलेटिन में मानसून आगमन की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश की सूचना के आधार पर मानसून के शुरुआत की घोषणा की जाती है.