दर्दनाक: फसल खराब हुई तो चढ़ा एक करोड़ का कर्ज, पत्नी-बेटियों को जहर देकर किसान ने की आत्महत्या

आंध्र प्रदेश में एक किसान ने कथित तौर पर अपनी और अपने परिवार की हत्या कर दी। किसान के सिर पर एक करोड़ रुपये का कर्जा था।

दर्दनाक: फसल खराब हुई तो चढ़ा एक करोड़ का कर्ज, पत्नी-बेटियों को जहर देकर किसान ने की आत्महत्या

प्रतीकात्मक तस्वीर।

विस्तार
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान के सिर पर एक करोड़ रुपये का कर्जा था, जिसे ना चुकाने की वजह से किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और अपनी दो बेटियों को जान से मार डाला। यह घटना कर्नूल जिले के नंदयाल शहर की है।


घर के अंदर किसान और उसकी पत्नी का शव मिला
अपनी बेटियों को पेय पदार्थ पिलाने के बाद किसान और उसकी पत्नी ने भी उस पेय पदार्थ को पी लिया। इस घटना के बारे में तब पता चला, जब किसान का एक मित्र बुधवार को किसान के घर गया लेकिन वहां पहुंचा तो अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। किसान के दोस्त खिड़की के जरिए झांका तो चारों के शव घर के अंदर पड़े थे। 


घर बनाने के लिए किसान ने एक करोड़ रुपये का कर्जा लिया था
नंदयाल के डीएसपी चिदानंद रे़ड्डी ने बताया कि उन्हें घर के दरवाजे को तोड़ा और शवों को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी से ये पता चला है कि किसान ने अपना घर बनाने के लिए एक करोड़ रुपये का लोन लिया हुआ था। वहीं खेती में नुकसान होने की वजह से भी किसान ने कर्ज ले रखा था। इसके बाद महामारी ने किसान के दुखों को और बढ़ा दिया। 

हालांकि पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे क्रिकेट सट्टेबाजी का भी एक एंगल हो सकता है क्योंकि किसान जुए में पैसे गंवाता था। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।