Alert! Bank Of India ने कस्टमर्स से की अपील- 30 सितंबर से पहले कर लें ये काम, वरना रुक जाएगा Payment

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)ने अपने पैन से आधार कार्ड को लिंक (Pan-Aadhaar Link) करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों से अपील की है कि वे अंतिम तारीख से पहले पैन-आधार लिंक करवा लें वरना उनका ट्रांजैक्शन रुक जाएगा.

Alert! Bank Of India ने कस्टमर्स से की अपील- 30 सितंबर से पहले कर लें ये काम, वरना रुक जाएगा Payment

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में एक जरूरी दस्तावेज है. लगभग सभी सरकारी, बैंकिंग समेत अन्य महत्वपूर्ण काम में इसकी जरूरत पड़ती है. अगर आपका पैन और आधार लिंक (Pan-Aadhar Link) नहीं करवाया है तो आप वित्तीय लेनदेन भी नहीं कर पाएंगे. इसलिए लास्ट डेट (Pan-Aadhar Link Deadline) से यानी 30 सितंबर 2021 से पहले हर हाल में इसे निपटा लें. क्योंकि बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक इसके बाद बिना लिंकिंग प्रक्रिया के ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. इसका मतलब आपका खता लगभग बेकार हो जाएगा.

बैंक ऑफ इंडिया ने की अपील 

बैंक ऑफ इंडिया ने इसे लेकर एक ट्वीट (Bank Of India Tweet) कर अपने ग्राहकों से पैन-आधार को लिंक करने को कहा है. बैंक ने लिखा है कि पैन से आधार कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य है. अगर ऐसा न किया जाए तो आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा. इससे आप लेनदेन नहीं कर सकेंगे. आपको वित्तीय सर्विस में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है.

ऐसे करें PAN Card Aadhaar Card Link

1. अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर लिया है तो अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं.
2. सबसे पहले आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in की अब नई वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं.
3. यहां नीचे 'Link Aadhaar' के विकल्प पर क्लिक करें.
4. अपने स्टेट्स को देखने के लिए 'Click here' पर क्लिक करें.
5. अब यहां आप अपने आधार और पैन कार्ड की डिटेल्स भरें.
6. अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से पहले से लिंक हैं तो आपको your PAN is linked to Aadhaar Number लिखा दिखाई देगा.
7. लेकिन अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो आप इस लिंक  https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर क्लिक करें.
8. अब आप Link Aadhaar पर क्लिक करें.
9. अब आप यहां अपनी डिटेल्स भरें.
10. इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.

मैसेज भेज भी कर सकते हैं लिंक 

SMS सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है. इसके लिए UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०> अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678या 56161 पर ये SMS भेजें.