Petrol Price Today: पटना में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के करीब, जानें अपने शहर का ताजा रेट

Petrol Price Today: पटना में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के करीब, जानें अपने शहर का ताजा रेट

Petrol Diesel Price Today 23rd June : लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों में आज इजाफा नहीं देखने को मिला। इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपये और डीजल की कीमत 88.23 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.27 रुपये और डीजल की कीमत 3.08 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था।

दूसरे शहरों में भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मुंबई में पेट्रोल 103.63 रुपये और 95.72 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 98.65 रुपये का और डीजल 92.83 रुपये का बिका। कोलकाता में पेट्रोल 97.38 रुपये और डीजल 91.08 रुपये प्रति लीटर मिला। 

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

श्रीगंगानगर 108.67 101.4
अनूपपुर 108.3 99.31
रीवा 107.93 98.98
परभणी 105.92 96.45
इंदौर 105.79 97.02
भोपाल 105.72 96.93
जयपुर 104.17 97.27
मुंबई 103.63 95.72
बेंगलुरु 100.76 93.54
पटना 99.55 93.56
चेन्नई 98.65 92.83
दिल्ली 97.5 88.23
कोलकाता 97.38 91.08
लखनऊ 94.7 88.64
चंडीगढ़ 93.77 87.87
रांची 93.25 93.13

स्रोत: IOC

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 30 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है। बता दें राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर सबसे ऊंची है। उसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है।