चांदनी चौक में वाहनों पर पाबंदी : पहले दिन नरमी, कल से चालान

कल तो समझाने-बुझाने पर रहा पुलिस का जोर पुलिस आज भी लोगों को समझाएगी और नए नियम बताएगी लेकिन नियम तोड़ने पर शनिवार से होगा चालान

चांदनी चौक में वाहनों पर पाबंदी : पहले दिन नरमी, कल से चालान

विस्तार
चांदनी चौक के री-डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत लागू किए गए नए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के पहले दिन बृहस्पतिवार को यातायात पुलिस उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय समझाने में लगी रही। यातायात पुलिस यहां उल्लंघन करने वाले लोगों को शुक्रवार को भी समझाएगी। इसके बाद यातायात पुलिस दोषी वाहन वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान आरंभ करेगी। प्लान के तहत इस रोड पर मोटरचालित वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।


चांदनी चौक रोड पर नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान लागू होने के बावजूद यहां आने वाले लोग गंभीर नहीं दिखे। वे सुभाष मार्ग पर चांदनी चौक रोड पर लगा गेट खुलते ही वाहनों को प्रवेश कराने लगे रहे, वहीं चांदनी चौक रोड पर अंदरूनी सड़कों एवं गलियों से भी लोग वाहन लेकर आते रहे। इन वाहनों में मुख्य तौर पर दुपहिया वाहन शामिल थे। हालांकि रोड पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन उनका प्लान का उल्लंघन करने वाले लोगों में कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा था। लोग उनके सामने से ही वाहन दौड़ाते रहे।


चांदनी चौक में नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान लागू के मद्देनजर बृहस्पतिवार को अपेक्षा की तुलना में काफी कम यातायात पुलिसकर्मी तैनात थे। दरअसल यहां प्लान का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभी दो दिन तक यातायात पुलिस ने कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया है। यहां तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने बताया कि अभी वे यहां पर वाहन लेकर आने वाले लोगों को समझाने का कार्य करेंगे। वे शनिवार से प्लान का पालन नहीं करने वालों का चालन काटने का अभियान शुरू करेंगे।

सुभाष मार्ग पर चांदनी चौक रोड पर वाहनों के आने एवं जाने वालों के लिए गेट लगा रखे है। यहां फिलहाल निर्माण कार्य चलने के कारण अंदर जाने वाले रास्ते पर लगा गेट बंद कर रखा है। इस कारण एक गेट से अतिआवश्यक वाहनों एवं रिक्शाओं को प्रवेश देने के साथ-साथ बाहर निकाला जाता है। इनको प्रवेश देने व बाहर निकालने के लिए गेट खुलते ही दुपहिया एवं अन्य वाहन वाले भी प्रवेश करने में लगे गए। इस दौरान यहां तैनात एक गार्ड ने उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन वाले उसकी एक नहीं सुन रहे थे।

नए प्लान पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई
चांदनी चौक रोड पर नया ट्रैफिक मैनेंजमेंट प्लान करने पर इलाके के व्यापारियों में कड़ी नाराजगी है। उनका कहना है कि नए प्लान से उनको भारी दिक्कत होगी। इसके अलावा उनके कारोबार भी प्रभावित होगा और उनका खर्च बढ़ेगा, क्योंकि उनका कारोबार दिन में ही होता है और दिन में मोटर चालित वाहनों के आवगमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस कारण उन्हें सामान बेजने के दौरान पल्लेदारों को भुगतान करना पड़ेगा। वे मांग कर रहे है कि उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए प्लान में संशोधन किया जाना चाहिए।

नए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के कारण खासकर थोक व्यापारियों को दिक्कत होगी, क्योंकि वे दिन के समय न तो सामान मंगा पाएंगे और न ही सामान बाहर भेज सकेंगे, जबकि यह कार्य दिन के समय ही होता था। इस कारण उनका कारोबार पूरी तरह चौपट हो जाएगा।
- राहुल शर्मा, सचिव, कटरा नवाब व्यापारी एसोसिएशन

नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान लागू होने से व्यापारियों का खर्च बढ़ेगा और इसका सीधा असर उनकी आय पर पड़ेगा। उन्हें सामान मंगाने एवं भेजने के लिए पल्लेदारों की मदद लेनी पड़ेगी और व्यापारियों की मजबूरी के कारण वे अपनी दिहाड़ी बढाएंगे।