दिल्ली : सीलमपुर मार्केट, रानी बाग मेन मार्केट और सुल्तानपुरी सब्जी मंडी बंद, टूट रहे थे कोविड नियम

कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर तीन बाजार बंद आदेश न मानने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश

दिल्ली : सीलमपुर मार्केट, रानी बाग मेन मार्केट और सुल्तानपुरी सब्जी मंडी बंद, टूट रहे थे कोविड नियम

विस्तार
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर  दिल्ली के तीन बाजारों को बंद कर दिया गया है। इसमें सीलमपुर मार्केट,रानी बाग मार्केट और सुल्तानपुरी सब्जी मंड़ी शामिल। संबंधित जिला प्रशासन ने इस बाजारों को बंद किया है। प्रशासन ने पुलिस को सख्ती के साथ उनके आदेश का पालन कराने के लिए कहा है। आदेश न मानने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है।


जिला प्रशासन कि ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन बाजारों में कोविड प्रोटोक़ॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। मार्केट एसोसिएशन और विक्रेता आम जनता से कोविड के नियमों का अच्छे से पालन नहीं करा पाए और न ही भीड़ को नियंत्रित कर पाए। बाजार में उमड़ी भीड़ तेजी से कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। इसलिए प्रशासन को आगे बढ़कर कड़ाई से बाजार बंद करने का निर्णय लेना पड़ा।


आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर बाजार के बंद किए गए क्षेत्र में कोई भी दुकानदार निर्देश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के उल्लंघन में सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़ी सभी दुकाने खुली रहेंगी।

जिला प्रशासन ने मार्केट एसोसिएशन से अगले तीन में कोविड प्रोटोकॉल के पालन से संबंधित योजना तैयार करके पेश करने को भी कहा है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर इससे पहले लक्ष्मी नगर बाजार, लाजपत नगर बाजार और गफ्फार बाजार को भी बंद कर दिया गया था