Ind vs Aus: पुजारा-पंत ने भारत के लिए रचा इतिहास, 72 साल बाद टूटा ये रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने मिलकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। दोनों ने टीम के लिए अच्छी पारियां खेलीं।

Ind vs Aus: पुजारा-पंत ने भारत के लिए रचा इतिहास, 72 साल बाद टूटा ये रिकॉर्ड

Ind vs Aus: भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए एक इतिहास रच दिया। पुजारा और पंत ने मिलकर भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया है। पंत और पुजारा ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चौथे विकेट के लिए विषम परिस्थितियों में 148 रनों की साझेदारी की।

इसी के साथ पुजारा और पंत की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए की गई साझेदारियों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साझेदारी में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के 97 रन भी शामिल हैं। पंत ने 118 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 97 रन बनाए और वे 250 के कुल स्कोर पर आउट हुए। वह मात्र तीन रनों से आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा और टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाने से चूक गए। हालांकि, वे भारत के लिए टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक और 90 से ज्यादा रन का स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

आपको बता दें, चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत से पहले भारत के लिए टेस्ट मैच की चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रूसी मोदी और विजय हजारे के नाम था। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 1948-49 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 139 रन जोड़े थे। इसके अलावा 1979-80 सीजन में दिलीप वेंगसरकर और यशपाल शर्मा ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि, अब ये रिकॉर्ड धराशायी हो गया है।

चौथे विकेट के लिए चौथी पारी में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

148 रन - चेतेश्वर पुजारा-रिषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2020/21)

139 रन - रूसी मोदी-विजय हजारे बनाम वेस्टइंडीज (1948/49)

122 रन - दिलीप वेंगसरकर-यशपाल शर्मा बनाम पाकिस्तान (1979/80)