Indian Railways: आपकी ट्रेन टिकट पर कोई 'दूसरा व्यक्ति' भी कर सकता है यात्रा! जानिए रेलवे की ये सुविधा

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों को अपना टिकट दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. आइए जानते हैं इस सुविधा के बारे में.

Indian Railways: आपकी ट्रेन टिकट पर कोई 'दूसरा व्यक्ति' भी कर सकता है यात्रा! जानिए रेलवे की ये सुविधा

नई दिल्ली: Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. ये खबर आपके बहुत काम की है. अगर आपके पास ट्रेन का कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट है, लेकिन आप कोई दूसरा जरूरी काम आने की वजह से आप यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो ये टिकट आप अपने परिवार के किसी सदस्य को या किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं. या फिर किसी जरूरतमन्द को ये टिकट दे सकते हैं. आइए जानते हैं इस खास सुविधा के बारे में. 

रेलवे यात्रियों के लिए खास सुविधा

रेलवे यात्रियों के सामने अक्सर ये समस्या सामने आती है कि टिकट बुक करने के बाद वो यात्रा नहीं कर पाते, ऐसे में या तो उन्हें टिकट कैंसिल करना होता है और अपनी जगह जिस व्यक्ति को भेजना होता है उसके लिए नया टिकट लेना पड़ता है. लेकिन तब कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. इसलिए रेलवे ने यात्रियों को ये सुविधा दे रखी है. हालांकि ये सुविधा काफी समय से मौजूद है, लेकिन लोगों को इसके बारे में बहुत कम जानकारी है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप रेलवे की इस सुविधा का कैसे फायदा उठा सकते हैं.