आज खुलेगा जोमैटो का IPO, भारतीय आईपीओ बाजार ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कंपनियों ने 3.9 अरब डॉलर जुटाए

आज खुलेगा जोमैटो का IPO, भारतीय आईपीओ बाजार ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कंपनियों ने 3.9 अरब डॉलर जुटाए

कोरोना महामारी के बीच भारतीय आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार ने बीते 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, बीते छह महीने में आईपीओ के जरिये कंपनियों ने 3.9 अरब डॉलर जुटा ली है। यह 2008 के बाद पहली बार हुआ है कि सिर्फ 180 दिनों में कंपनियों ने इतनी बड़ी रकम जुटाई है। वहीं, 2018 में पूरे साल में जुटाई गई रहम से यह तीन गुना अधिक है। इतना नहीं है आने वाले महीनों में कई नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है क्योंकि कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ बाजार में सूचीबद्ध होंगे।

जोमैटो का IPO आज खुलेगा

IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए आज यानी 14 जुलाई बड़ा दिन है। आज ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का IPO खुलेगा। यह 16 जुलाई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 9,375 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।  IPO में निवेश के लिए प्रति शेयर 72 से 76 रुपए प्राइस तय की गई है। 195 शेयरों का एक लॉट होगा। हालांकि, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए ही अप्लाई कर सकते हैं। सेबी के नियमों के मुताबिक, 2 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश आप नहीं कर सकते हैं।जोमैटो का कारोबार देश में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे और कोलकाता समेत कई प्रमुख शहरों में है तो विदेश की बात करें तो यह यूएई, फिलीपींस, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, तुर्की, ब्राजील और इंडोनेशिया, पुर्तगाल, कनाडा, आयरलैंड ऑस्ट्रेलिया और यूएस में भी अपनी सेवाएं दे रही है।

निवेशकों ने किस सेक्टर में लगाया पैसा

 

क्षेत्र निवेश की रकम (अरब डॉलर में) कुल निवेश में हिस्सेदारी (% में)
वित्त 11.2 20.3
ऊर्जा और पावर 10.8 19.6
टेक्नोलॉजी 8.8 16.1
मैटेरियल्स 5.5 10

स्रोत: रिफाइनिटिव

कोरोना संकट के बीच आईपीओ बाजार ने ही नया रिकॉर्ड कायम नहीं किया है बल्कि विलय और अधिग्रहण (एमएंडए) के सौदे ने भी बाजी मारी है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के भीतर विलय और अधिग्रहण के सौदे में 36.1 फीसदी की वृद्धि पहले छह महीने में दर्ज की गई है। पहली छमाही में 21.8 अरब डॉलर के विलय और अधिग्रहण के सौदे हुए जो 2018 की समान अवधि के बाद सबसे अधिक है।

               विलय और अधिग्रहण में भी बाजी मारी

अभी कई नए रिकॉर्ड बनेंगे

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में जोमैटो, पेटीएम, तत्व चिंतन फार्मा, मोबिक्विक समेत कई कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। जिस तरह का बाजार में माहौल बना हुआ है उसको देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस साल आईपीओ बाजार में कई नए रिकॉर्ड आगे बनेंगे।

निवेशकों के लिए कमाई का जबरदस्त मौका

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस महीने निवेशकों को आईपीओ से कमाई करने का अच्छा मौका मिलना वाला है। कई कंपनियां अपने क्षेत्र की बाजार लीडर है। ऐसे में उसके आईपीओ के प्रति रुझान तगड़ा रहने वाला है। हालांकि, हमारी सलाह सभी निवेशकों के लिए है कि किसी भी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने से पहले उस कंपनी की कारोबारी स्थिति और वित्तीय हालत का आकलन जरूर करें। अगर, खुद से समझ में नहीं आए तो किसी जानकार से सलाह जरूर लें। उसके बाद ही निवेश करें।

एमएंडए में वैश्विक शीर्ष पांच देश

देश

रकम (मिलियन डॉलर में)

अमेरिका 10,968
सिंगापुर 3,850
बहामास 2,110
ब्रिटेन 1,116
लक्जमबर्ग 947

इस महीने इन दो आईपीओ पर नजर

  • 14 जुलाई को जोमैटो के आईपीओ खुलेंगे और 16 को बंद होंगे
  • 14 हजार करोड़ से अधिक के इस आईपीओ को लेकर बाजार को इंतजार
  • 16 जुलाई को तत्व चिंतन फार्मा के 500 करोड़ के आईपीओ खुलेंगे
  • 3.9 अरब डॉलर कंपनियों ने 2021 की पहली छमाही में आईपीओ से जुटाए
  • 2020 की पहली छमाही में आईपीओ से जुटाए रकम से यह तीन गुना अधिक
  • 2008 के बाद पहली बार पहली छमाही में आईपीओ से रिकॉर्ड पूंजी उगाही कंपनियों ने की
  • 55.1 अरब डॉलर के विलय और अधिग्रहण के सौदे हुए इस दौरान जो एक नया रिकॉर्ड
  • 37.4 फीसदी का उछाल विलय और अधिग्रहण सौदे में इस साल अब तक