DA में इजाफे से केंद्रीय कर्मचारियों को राहत, सैलरी के हिसाब से समझें कितनी मिलेगी रकम

केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया है। इसके साथ ही कोरोना की वजह से रुकी हुई तीन किश्त को भी दिए जाने का ऐलान किया गया है। बहरहाल, आइए सैलरी के हिसाब से समझते हैं कि आखिर महंगाई भत्ते में इजाफा के बाद कर्मचारी को कितनी रकम मिलेगी।

DA में इजाफे से केंद्रीय कर्मचारियों को राहत, सैलरी के हिसाब से समझें कितनी मिलेगी रकम

सैलरी के हिसाब से समझें: मान लीजिए कि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है। अब कर्मचारी को बेसिक सैलरी पर 28 फीसदी यानी 5,040 रुपए का महंगाई भत्ता मिलेगा। ये महंगाई भत्ता प्रति माह का है। एक साल के हिसाब से देखें तो कर्मचारी को कुल 60,480 रुपए मिलेंगे।  

यह है गणित
Level 1 बेसिक सैलरी= 18,000 रुपए
28% महंगाई भत्ता = 5,040 रुपए महीना
सालाना महंगाई भत्ता= 60,480 रुपए

आपको बता दें कि बीते साल सरकार ने कर्मचारियों को 17 की बजाए 21 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था लेकिन कोरोना की वजह से इस बढ़ोतरी को रोक दिया गया। ये रोक जून 2021 तक के लिए थी। हालांकि, अब सरकार इसकी बहाली का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पेंशनर्स के भी महंगाई राहत यानी डीआर को बहाल कर दिया गया है। इस फैसले से 48 लाख 34 हजार केंद्रीय कर्मचारियों को और 65 लाख 26 हजार पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।