फाइनेंशियल फ्रीडम देने वाले 'FAMILY MAN' शेयर, जो 2 साल में हो सकते हैं दोगुना

अंबरीश ने कहा कि IRFC के शेयर में खरीदारी करें और इसमें 34 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है

फाइनेंशियल फ्रीडम देने वाले 'FAMILY MAN' शेयर, जो 2 साल में हो सकते हैं दोगुना

आज के टाइम में सिर्फ पैसा कमाना काफी नहीं है। भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बचत और निवेश भी बेहद अहम है। किसी भी FAMILY MAN के लिए परिवार की फाइनेंशियल सुरक्षा सबसे जरूरी होता है। इससे HAPPY FAMILY की नींव और मजबूत होती है।

इसी वजह से आज हम वैसे फैमिली मैन शेयर लेकर आए है, जो आपके पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाने का दम रखते हैं तो चलिए FAMILY को बेहतरीन रिटर्न देने वाले दमदार PICKS जानते हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ पर बेहतरी स्टॉक्स पर चर्चा करने के लिए हमारे साथ मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा, ARIHANT CAPITAL के आशीष महेश्वरी और MOTILAL OSWAL FINANCIAL के सिद्धार्थ खेमका जुड़ गये हैं।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का जोरदार रिटर्न देना वाल स्टॉकः IRFC

अंबरीश ने कहा कि इस शेयर में खरीदारी करें इसमें 34 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। ये रेलवे सेक्टर की सरकारी मिनीरत्न कंपनी है। इसका FY20 में AUM बढ़कर 66,300 करोड़ रुपये हुआ। सालाना आधार पर पिछली तिमाही में AUM 26 प्रतिशत रहा। ग्रोथ और डिविडेंड यील्ड के लिहाज से ये बढ़िया शेयर है। ये रेलवे और सरकारी विभागों को कर्ज देती है औरकंपनी में NPA का जोखिम नहीं है।

ARIHANT CAPITAL के आशीष महेश्वरी का जोरदार रिटर्न देना वाल स्टॉकः  AMBUJA CEMENT

आशीष ने कहा कि इस स्टॉक में खरीदारी करने से आगे मुनाफा होगा। इसके आगे सीमेंट डिमांड मजूबत रहने की उम्मीद है। हाउसिंग पर सरकारी खर्च बढ़ने से इस स्टॉक को फायदा होगा। कंपनी की 2.95 करोड़ टन सीमेंट उत्पादन की क्षमता है। इसके अलावा कंपनी की 5 करोड़ टन तक क्षमता बढ़ाने की योजना है। इसका डिविडेंड का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। ये कंपनी हर साल 2 बार डिविडेंड देती है। वहीं कंपनी पर कोई खास कर्ज नहीं है।

MOTILAL OSWAL FINANCIAL के सिद्धार्थ खेमका का जोरदार रिटर्न देना वाल स्टॉकः TCS

सिद्धार्थ ने कहा कि IT सर्विस में आगे भी ग्रोथ की उम्मीद है। Cloud और डाटा सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। TCS साइज और क्षमता में दूसरे के मुकाबले काफी बड़ी है। कंपनी की बैलेंस सीट जोरदार है। कंपनी द्वारा लगातार बायबैक और डिविडेंड के बाद भी जबरदस्त लिक्विडिटी बनी हुई लिहाजा इस स्टॉक में लंबी अवधि के लिए खरीदारी करनी चाहिए और इसमं 3250 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का जोरदार रिटर्न देना वाल स्टॉकः ITC

अंबरीश ने कहा कि ये FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इसका 2030 तक देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनने का लक्ष्य है। ये कंपनी एग्रो, होटल, पेपर और पैकेजिंग कारोबार में है। इतना ही नहीं ये सिगरेट की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके डीमर्जर से वैल्यू अनलॉकिंग की उम्मीद भी है। इसका करीब 5 प्रतिशत डिविडेंड यील्ड और मार्जिन 36 प्रतिशत है। इसमें खरीदारी करने से लंबी अवधि में 280 का लक्ष्य देखने को मिलेगा।

ARIHANT CAPITAL के आशीष महेश्वरी का जोरदार रिटर्न देना वाल स्टॉकः  INFO EDGE

आशीष ने इसमें खरीदारी करने की सलाह दी और कहा कि Naukri, Policy Bazaar अपने सेक्टर में लीडर है। इसके अलावा Zomato का भी प्रदर्शन शानदार है। कंपनी का मजबूत कैश फ्लो और 50 प्रतिशत से ज्यादा मार्जिन है। इसके साथ ही निवेशकों से कंपनी को अच्छा सपोर्ट मिलता है।

MOTILAL OSWAL FINANCIAL के सिद्धार्थ खेमका का जोरदार रिटर्न देना वाल स्टॉकः  SBI LIFE

आशीष इस इंश्योरेंस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी और कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में ग्रोथ की जबरदस्त संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि कंपनी FY20 में 13.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ लीडर है। अब इंश्योरेंस को लेकर लोग सजग हो रहे हैं। इस कंपनी को SBI के नेटवर्क का फायदा मिलेगा और आगे जोरदार ग्रोथ की उम्मीद है। इस स्टॉक मं 1150 का स्तर दिखाई दे सकता है।

दिग्गजों के सुझाये इन स्टॉक्स के भाव 2 साल में हो सकते हैं दोगुना

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का जोरदार रिटर्न देना वाल स्टॉकः ARIHANT SUPERSTRUCTURES

अंबरीश ने इस शेयर में खरीदारी की राय दी है और कहा कि कोविड के चलते अफोर्डेबल हाउसिंग की मांग बढ़ेगी। नवी मुंबई और जोधपुर में कंपनी के प्रोजेक्ट जारी है। वहीं वाशी में कंपनी ने नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। कोविड के बावजूद कंपनी ने 90 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाए है। इसलिए इसमें 2 साल के अंदर 125 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

ARIHANT CAPITAL के आशीष महेश्वरी का जोरदार रिटर्न देना वाल स्टॉकः  SHREE RENUKA SUGARS

आशीष ने कहा कि इस स्टॉक को शुगर में तेजी का फायदा मिलेगा। कंपनी के अगले वित्त वर्ष से मुनाफे में आने का अनुमान है। सिंगापुर की WILMAR SUGAR इस कंपनी का प्रोमोटर बना है। इसके साथ ही WILMAR SUGAR से सस्ता फंड मिलने की उम्मीद है। कंपनी विस्तार के लिए फंड का इस्तेमाल करेगी लिहाजा इस स्टॉक में 2 साल में 25 रुपये का टारगेट आ सकता है।

MOTILAL OSWAL FINANCIAL के सिद्धार्थ खेमका का जोरदार रिटर्न देना वाल स्टॉकः  ABFRL

सिद्धार्थ ने कहा कि इस स्टॉक में खरीदारी करें इसमें 2 साल में 230 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। ये देश की दिग्गज फैशन रिटेल कंपनी है। कंपनी के पास कपड़ों के कई मशहूर ब्रांड हैं। कंपनी के नतीजों में लगातार सुधार हुआ है। कंपनी को कर्ज और कमजोर बैलेंस सीट की चिंता कम हुई है लिहाजा ये आगे अच्छा प्रदर्शन करेगा।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )