PMSBY Scheme को लेकर शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अहम बैठक, जानिए क्या होने वाला है बदलाव

5 मई तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 23.37 और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 10.33 करोड़ एनरोलमेंट किया गया है.

PMSBY Scheme को लेकर शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अहम बैठक, जानिए क्या होने वाला है बदलाव
डॉक्युमेंटेशन की प्रक्रिया को सरल बनाने पर विचार किया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनियों के प्रमुख के साथ शनिवार को बैठक करेंगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के सेटलमेंट की प्रक्रिया को और ज्यादा तेज करने पर विचार किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में इस योजना के अंतर्गत डॉक्युमेंटेशन की प्रक्रिया को सरल बनाने पर विचार किया जाएगा. साथ ही इंश्योरेंस कंपनियां एक निश्चित अवधि के भीतर तत्काल प्रभाव से नॉमिनी को बीमा की राशि ट्रांसफर करेंगी.

फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है कि 5 मई तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 23.37 और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 10.33 करोड़ एनरोलमेंट किया गया है. इन दोनों योजनाओं की शुरुआत 2015 में हुई थी. सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने सोशल सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए हैं. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जनधन योजना के अतंर्गत पूरे देश में 42 करोड़ बैंक अकाउंट खोले गए. इससे सरकार के लिए किसी भी योजना का लाभ पहुंचाना आसान हो गया और बिचौलिए की समस्या दूर हो गई.

Finance Minister Smt @nsitharaman will chair a meeting with the heads of public and private insurance companies tomorrow (05.06.2021) to further enhance the speed of sanctioning of claims under the PM Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) and the PM Suraksha Bima Yojana (PMSBY).(1/5)

छविछवि

कुल 4 लाख रुपए का मिलता है इंश्योरेंस

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत कुल 4 लाख रुपए का बीमा मिलता है. PMJJBY में 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर मिलता है. यह एक तरह का टर्म इंश्योरेंस है जिसे हर साल रिन्यू करना होता है. इसमें बीमाधारक की मौत होने पर उनके परिवार के सदस्य सरकार से 2 लाख रुपए के लिए क्लेम कर सकते हैं. इसमें दूसरी बीमारियों समेत कोरोना महामारी को भी कवर किया जा रहा है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु कोरोना से होती है तब भी परिवार वाले पैसों के लिए क्लेम कर सकते हैं. यह योजना हर साल रिन्‍यू होती है. इसका सालाना प्रीमि‍यम 330 रुपए है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) एक सरकारी एक्सिडेंटल पॉलिसी ( Personal Accident Insurance Scheme) है. यह स्कीम एक साल के लिए एक्सिडेंटल डेथ यानी हादसे में मौत और हादसे में अपाहिज होने जाने को कवर करती है. हर साल यह स्कीम रिन्यू होती है. इस स्कीम में तीन तरह के फायदे मिलते हैं. पहला फायदा हादसे में मौत से संबंधित है. अगर बीमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपए मिलेंगे. अगर किसी के दोनों हाथ-पैर या आंख हादसे में चली जाती है तो भी उसे 2 लाख का फायदा मिलेगा. अगर एक आंख की रोशनी चली जाती है या एक पैर या हाथ से अपाहिज होता है तो उसे 1 लाख का लाभ मिलेगा.