डेटशीट जारी, गुजरात में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई से, डाउनलोड करें टाइम-टेबल
गुजरात बोर्ड से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपनी जीएसईबी 10वीं डेटशीट 2021 या जीएसईबी 12वीं डेटशीट 2021 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org से नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने सेकेंड्री औऱ गुजरात हायर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा जारी जीएसईबी डेटशीट 2021 के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 10 मई 2021 से किया जाएगा। गुजरात बोर्ड से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपनी जीएसईबी 10वीं डेटशीट 2021 या जीएसईबी 12वीं डेटशीट 2021 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, gseb.org से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से गुजरात बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2021 या गुजरात बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
शिक्षा मंत्री ने किया जारी
गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं का टाइम-टेबल जारी करते हुए राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री ने बुधवार, 3 फरवरी को कहा, “हमने बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मई में किये जाने की योजना पहले ही बना ली थी। हालांकि, सीबीएसई द्वारा डेटशीट जारी किये जाने के बाद हमने सोचा कि यदि गुजरात बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा में यदि देरी होती है तो इससे छात्रों में व्याकुलता बढ़ेगी। इसलिए हमने डेटशीट आज जारी कर दी है।”
10वीं और 12वीं के टाइम-टेबल
सेकेंड्री कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई से 20 मई तक आयोजित होंगी। पहले दिन 10 मई को फर्स्ट लैंग्वेज का पेपर होगा। वहीं, 12 मई को साइंस, 15 मई को मैथमेटिक्स, 17 मई को सोशल साइंस, 18 मई को गुजराती, 19 मई को अंग्रेजी और 20 मई को सेकेंड लैंग्वेज एवं अन्य के पेपर होंगे। इसी प्रकार, गुजरात हायर सेकेंड्री की साइंस स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई से 21 मई तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन दोपहर की पाली में 3 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा।
15 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10.5 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 5.30 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात बोर्ड द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 60 हजार से बढ़ाकर 75 हजार करने की जानकारी दी गयी है।