ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया 9 महीनों में होगी पूरी, आईबीपीएस ने जारी किया कैलेंडर

देश भर के ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर फ्रेश भर्ती की प्रक्रिया इस बार अगले 9 महीनों में पूरी कर ली जाएगी। इसी प्रक्रार राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी क्लैरिकल पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया इन्हीं 9 महीनों में ही पूरी कर ली जाएगी।

ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया 9 महीनों में होगी पूरी, आईबीपीएस ने जारी किया कैलेंडर

देश भर के ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट के पदों  पर फ्रेश भर्ती की प्रक्रिया इस बार अगले 9 महीनों में पूरी कर ली जाएगी। इसी प्रक्रार राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लैरिकल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी इन्हीं 9 महीनों में पूरी कर ली जाएगी। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1, 2, और 3) और राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क, प्रॉबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (पीए/एमटी) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से चयन करने वाले संस्थान, ‘इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन’ यानि (आईबीपीएस) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। संस्थान द्वारा बुधवार, 3 फरवरी 2021 को जारी कैलेंडर के अनुसार आरआरबी में ऑफिस असिस्टेंट पदों और बैंकों में क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अंतिम चरण को अक्टूबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।

आईबीपीएस पीओ/एमटी मुख्य परीक्षा नवंबर में, एसओ जनवरी में

वहीं, दूसरी तरफ बैंकों में पीओ/एमटी पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा 9, 10, 16 और 17 अक्टूबर को और मुख्य परीक्षा 27 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इसका अर्थ है कि आईबीपीएस पीओ की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास 10 माह का समय हैं। वहीं, दूसरी तरफ स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18 और 26 दिसंबर को आयोजित की जानी है और इसके बाद सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 30 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। इस प्रकार आईबीपीएस एसओ के उम्मीदवारों के लिए 12 महीनों का पूरा समय है।

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

संस्थान दवारा जारी आईबीपीएस कैलेंडर 2021-22 के अनुसार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और राष्ट्रीय बैंकों में विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी। साथ ही, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। हालांकि, विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी किये जाने और रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीखों की घोषणा आईबीपीएस द्वारा फिलहाल नहीं किया गया है। इन अपडेट्स के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर समय–समय पर विजिट करते रहें और समाचार पत्रों में जारी होने वाले आईबीपीएस के विज्ञापनों पर नजर बनाये रखें।